राजकीय चर्म संस्थान के पूर्व छात्रों का भव्य समागम, उद्योग को नई दिशा देने पर मंथन
चर्म संस्थान ने दिए फुटवियर टेक्नोलॉजी के कुशल विशेषज्ञ : राजीव सूरी
कानपुर नगर उपदेश टाइम्स
शिक्षा और उद्योग के बीच मजबूत रिश्ते को दर्शाते हुए वर्ष 1961 में स्थापित प्रतिष्ठित राजकीय चर्म संस्थान ने बीते दिन लैंडमार्क होटल में एक भव्य पूर्व छात्र सम्मेलन समारोह का सफल आयोजन किया संस्थान के इतिहास में एक महत्वपूर्ण अवसर के रूप में आयोजित इस कार्यक्रम में पूर्व छात्रों ने बड़ी संख्या में अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर समारोह की गरिमा को नई ऊँचाई दी इस भव्य आयोजन को सफल बनाने में उद्योग जगत के प्रमुख संस्थानों ने सक्रिय सहयोग प्रदान किया राइनो इंडस्ट्रीज, इको एसेसरीज एवं जैक इंडस्ट्रीज ने प्रस्तुतकर्ता के रूप में कार्यक्रम में सहयोग किया, जो संस्थान के पूर्व छात्रों के उद्योग में मजबूत पकड़ को दर्शाता है समारोह के मुख्य अतिथि राइनो इंडस्ट्रीज के निदेशक राजीव सूरी रहे उन्होंने अपने प्रेरणादायक संबोधन में भावुक होते हुए कहा कि राजकीय चर्म संस्थान उनके जीवन की मजबूत नींव रहा है उन्होंने संस्थान की भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि राजकीय चर्म संस्थान ने फुटवियर टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में देश को असंख्य कुशल तकनीकी विशेषज्ञ दिए हैं श्री सूरी ने विश्वास व्यक्त किया कि इन विशेषज्ञों ने अपने ज्ञान और कौशल से उद्योग को एक नई और प्रगतिशील दिशा प्रदान की है सम्मेलन में संस्थान के कई वरिष्ठ और प्रतिष्ठित पूर्व छात्र उपस्थित रहे इनमें प्रमुख रूप से राजीव भाटिया, एम.के. सिंह, आरके त्रिपाठी, आरके पोरवाल, एस.एन. त्रिपाठी, बी.के. सिंह, जेपी तिवारी, केएलसी से शिशिर अवस्थी, राजीव गुप्ता, एस.के. चौधरी एवं संदीप दीक्षित शामिल थे कार्यक्रम के दौरान पूर्व छात्रों ने संस्थान से जुड़े अपने पुराने, यादगार अनुभवों और संस्मरणों को सभी के साथ साझा किया। यह पल वर्तमान छात्रों और अन्य उपस्थित लोगों के लिए बेहद प्रेरणादायक रहा अनुभवी पूर्व छात्रों ने विशेष रूप से भावी पीढ़ी को तकनीकी शिक्षा के महत्व को समझते हुए इस क्षेत्र में आगे बढ़ने और उत्कृष्टता हासिल करने के लिए प्रेरित किया यह सम्मेलन संस्थान के मजबूत सामुदायिक भावना और उसके छात्रों की सफलता की कहानी को रेखांकित करता है।

गैंगरेप पीड़िता के पिता से मिले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष, 50000 का इनाम सिर्फ दिखावा सब इंस्पेक्टर के घर क्यों नहीं चला बुलडोजर
सर्व समाज हिंदू संगम का आयोजन, सुदर्शन बस्ती के लोगों के बीच गरम वस्त्रो का किया गया वितरण
बुजुर्गों और दिव्यांगों के लिए सौगात घर-घर पहुंचकर पोस्टमैन करेंगे बायोमेट्रिक
वरिष्ठ होम्योपैथ चिकित्सक डॉ. लईक़ ख़ान को वियतनाम में मिलेगा अंतरराष्ट्रीय सम्मान
लोक धुनों और तालों से सजा संस्कृति उत्सव–2026, युवाओं ने दिखाया हुनर
राष्ट्रीय युवा दिवस पर अंतर-जिला युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम का भव्य उद्घाटन 