जमीनी विवाद में दबंगों का कहर, पति-पत्नी को पीटकर किया घायल, इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती, पुलिस जांच में जुटी
जमीनी विवाद को लेकर दबंगों ने एक दंपती पर हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया घटना ठठिया थाने के गूरा गांव की है। घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई। घायल पति-पत्नी को ग्रामीणों की मदद से इलाज के लिए तिर्वा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जहां दोनों का उपचार जारी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, रविवार दोपहर गांव निवासी सूरज कुमार निजी कार्य निपटाकर अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान कुछ लोगों ने उनसे गाली-गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर आरोपियों ने सूरज कुमार के साथ मारपीट शुरू कर दी। पति को पिटते देख उनकी पत्नी अनीता बीच-बचाव के लिए मौके पर पहुंचीं, लेकिन हमलावरों ने उन्हें भी नहीं बख्शा और दोनों को लाठी-डंडों से पीटकर घायल कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे, तब तक आरोपी फरार हो चुके थे। ग्रामीणों की सहायता से घायल दंपती को पहले प्राथमिक उपचार दिलाया गया, इसके बाद गंभीर हालत को देखते हुए मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। मामले की शिकायत थाना पुलिस से की गई है। थाना प्रभारी देवेश कुमार ने बताया कि प्रकरण की जांच-पड़ताल की जा रही है और दोषियों के खिलाफ जल्द ही सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।

गैंगरेप पीड़िता के पिता से मिले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष, 50000 का इनाम सिर्फ दिखावा सब इंस्पेक्टर के घर क्यों नहीं चला बुलडोजर
सर्व समाज हिंदू संगम का आयोजन, सुदर्शन बस्ती के लोगों के बीच गरम वस्त्रो का किया गया वितरण
बुजुर्गों और दिव्यांगों के लिए सौगात घर-घर पहुंचकर पोस्टमैन करेंगे बायोमेट्रिक
वरिष्ठ होम्योपैथ चिकित्सक डॉ. लईक़ ख़ान को वियतनाम में मिलेगा अंतरराष्ट्रीय सम्मान
लोक धुनों और तालों से सजा संस्कृति उत्सव–2026, युवाओं ने दिखाया हुनर
राष्ट्रीय युवा दिवस पर अंतर-जिला युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम का भव्य उद्घाटन