रामनगरिया गंगा स्नान के दौरान तबीयत बिगड़ने से बुजुर्ग महिला श्रद्धालु की मौत
फर्रुखाबाद ‘मेला श्री राम नगरिया’ में कल्पवास कर रही हरदोई निवासी एक 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला की गंगा स्नान के दौरान अचानक गिर जाने और तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, हरदोई के लखनौर गाँव की निवासी निर्मला 65 वर्षीय अपनी बहन उर्मिला और अन्य परिजनों के साथ पिछले 6 वर्षों से लगातार कल्पवास के लिए फर्रुखाबाद आ रही थीं। रविवार सुबह करीब 6:30 बजे जब वह गंगा स्नान के लिए उतरीं, तो पानी के अत्यधिक ठंडे होने के कारण वह अचानक मूर्छित होकर गिर पड़ीं। घाट पर मौजूद अन्य महिलाओं ने उन्हें तुरंत पानी से बाहर निकाला।
परिजनों ने बताया कि कड़ाके की सर्दी लगने के कारण उनकी हालत बिगड़ गई थी। उन्हें आनन-फानन में ऑटो के जरिए लोहिया अस्पताल की इमरजेंसी में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें ‘हायर सेंटर’ के लिए रेफर कर दिया। हालांकि, परिजन उन्हें दूसरे अस्पताल ले जाने की तैयारी कर ही रहे थे कि दोपहर करीब 1:00 बजे निर्मला ने दम तोड़ दिया।
एम्बुलेंस की नहीं थी जानकारी
इस घटना ने मेला क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं की जागरूकता पर भी सवाल खड़े किए हैं। मृतका के परिजनों और साथ आए लोगों ने बताया कि उन्हें घाट पर तैनात एम्बुलेंस सेवा के बारे में कोई जानकारी नहीं थी। यदि उन्हें एम्बुलेंस की उपलब्धता का पता होता, तो शायद महिला को समय पर और बेहतर प्राथमिक सहायता मिल सकती थी। जानकारी के अभाव में उन्हें ऑटो से अस्पताल ले जाना पड़ा।श्रद्धालुओं की भारी भीड़
गौरतलब है कि इन दिनों पांचाल घाट पर ‘मेला श्री राम नगरिया’ लगा हुआ है, जहाँ हजारों की संख्या में साधु-संत और श्रद्धालु कल्पवास नदी तट पर रहकर आध्यात्मिक साधना कर रहे हैं। पिछले कुछ दिनों से धूप खिलने के बावजूद सुबह के समय कड़ाके की ठंड पड़ रही है, जिससे गंगा का जल बेहद ठंडा बना हुआ है।

अज्ञात वाहन से दो लोगों की मौत, विदारक घटना से परिजनों में मचा कोहराम
फर्रुखाबाद माघ मेले में पहुंचे फ्रांस-जर्मनी के श्रद्धालु.
प्रशासन की सख्ती के आगे नहीं लगा संडे बाजार, जाम की स्थिति से निजात
सेल्फी लेते समय पैर्टून पुल से गंगा नदी में गिरा युवक, बहाने के बाद पुलिस ने बचाई जान
जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी आदि हवन पूजन के बाद मेला रामनगरिया का हुआ शुभारंभ, पांचाल घाट गंगा तट पर बसा तंंबुओ का शहर, छठा निराली
किसानों ने विकासखंड कार्यालय को सौंपा ज्ञापन समाधान की मांग की 