लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर लकड़ माफिया ने किया हमला, पत्रकार को मार कर किया लहू लुहान लूटे उसके पैसे

उन्नाव/बीघापुर।
लकड़ी माफियाओं का नंगा नाच,देश का चौथा स्तम्भ खतरे में।ये घटना बीघापुर की कोतवाली क्षेत्र के पत्रकार सौरभ द्विवेदी के साथ घटित हुई है। बिहार थाना क्षेत्र में सौरभ द्विवेदी आग बुझाने वाले उपकरण का काम करते हैं व पत्रकार हैं । पत्रकार मलौना गाँव से वापस आ रहे थे तभी रास्ते मे घात लगाए बैठे लकड़ी माफिया और उसके साथियों द्वारा जबर्दस्ती रोका गया और मारपीट की गई।पत्रकार सौरभ द्विवेदी की गलती सिर्फ ये थीं कि गैर कानूनी तरीके से कट रही लकड़ी का वीडियो बना लिया जिसमें बिहार थाना क्षेत्र के दबंग लकड़ी व्यापारी ने योजनाबद्ध तरीके से सौरभ को एक नंबर से फोन किया और मिलने को कहा जब सौरभ वहां पहुंचे तो 15 से 20 लोगों ने सौरभ को बंधक बना लिया और बड़े गंदे तरीके से सौरभ की पिटाई बेल्ट और लाठियो से सौरभ को मारा गया और दोबारा वीडियो न बनाने को कहा गया जब लकड़ी व्यापारियों को ये डर सताने लगा कि सौरभ पेसे से पत्रकार हैं ये कोई कार्रवाई करेगा तो सब जेल जा सकते है इस डर से लकड़ी व्यापारियों ने सौरभ को मार मार कर ये बात वीडियो में कहलवाई की मै चोरी नहीं करूंगा और सौरभ पर ही पैसे छीने जाने और भैंस चोरी का और दूसरी जगह राह जर्नी
का गंभीर आरोप स्वीकार करवाने लगे,मै आप सभी पत्रकार साथियों और जिले के वरिष्ठ नेताओं से निवेदन करता हूं कि इस तरह के गंभीर मामलों को संज्ञान में ले और जिले स्तर पर लकड़ी व्यापारियों के खिलाफ आंदोलन करे जिससे एक पत्रकार के मान सम्मान को न्याय मिल सके।