79वें स्वतंत्रता दिवस पर भाजपा नेता जीत प्रताप सिंह ने क्षेत्रवासियों को दी शुभकामनाएँ

कानपुर नगर उपदेश टाइम्स
अकबरपुर लोकसभा क्षेत्र में 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भाजपा नेता जीत प्रताप सिंह ने कई स्थानों पर आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होकर लोगों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने क्षेत्र के विष्णुपुरी, रतनपुर, क्षेत्रीय कार्यालय, नौबस्ता बम्बा, नौबस्ता टेम्पो स्टैंड, अर्रा-8, कर्रही, अकबरपुर माती जुगराजपुर, शिवली, कल्याणपुर, डिप्टी पड़ाव, शास्त्रीनगर व पनकी सहित विभिन्न इलाकों में आयोजित ध्वजारोहण एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में शिरकत की।
इस अवसर पर श्री सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि “आज का दिन हम सबके लिए गर्व और सम्मान का दिन है। भारत माता की स्वतंत्रता के लिए महान क्रांतिकारियों एवं स्वतंत्रता सेनानियों ने अपने प्राणों का सर्वोच्च बलिदान दिया। उनकी शहादत को कभी भुलाया नहीं जा सकता।”
उन्होंने कहा कि आज का भारत उन्हीं वीरों के बलिदान का परिणाम है और हमारा कर्तव्य है कि हम उनके दिखाए मार्ग पर चलकर देश को और अधिक सशक्त, समृद्ध और आत्मनिर्भर बनाएं। सैकड़ों की संख्या में स्थानीय नागरिक, कार्यकर्ता और युवाओं ने कार्यक्रमों में उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। जगह-जगह भारत माता की जय और वंदे मातरम् के गगनभेदी नारे गूंजे। भाजपा नेता ने अंत में सभी शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा – “अमर शहीदों को कोटि-कोटि नमन।”