हर घर तिरंगा अभियान के तहत तस्वीर अपलोड कर जीते पुरस्कार, 16 अगस्त तक करें आवेदन
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कानपुर नगर देशभक्ति की रौशनी से जगमगाएगा। “हर घर तिरंगा” अभियान के तहत जिला प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे अपने घरों और इमारतों को तिरंगा लाइटों और देशभक्ति से जुड़े सजावटी तत्वों से सुसज्जित करें। एडीएम सिटी डॉ. राजेश कुमार ने बताया कि इस अनूठी पहल का उद्देश्य देशभक्ति की भावना को जन-जन तक पहुँचाना और पूरे शहर को तिरंगे की आभा से आलोकित करना है।
प्रतिभागियों को अपनी सजावट की साफ-सुथरी तस्वीर या वीडियो लेकर अभियान की वेबसाइट www.harghartirangakanpur.com पर अपलोड करनी होगी। आवेदन के साथ नाम, मोबाइल नंबर, पता, कोई सरकारी पहचान पत्र/कर्मचारी आईडी और फोटो या वीडियो अपलोड करना अनिवार्य है।
एडीएम सिटी ने बताया कि सबसे सुंदर तीन सजावटों को आकर्षक पुरस्कार दिए जाएंगे। इस प्रतियोगिता में भाग लेने की अंतिम तिथि 16 अगस्त 2025 है। उन्होंने कहा कि यह केवल सजावट का नहीं, बल्कि अपने देश के प्रति प्रेम और गर्व को जगमगाती रौशनी में बदलने का अवसर है।

आपदा प्रबंधन पर 500 कैडेटों को किया गया प्रशिक्षित। सही समय पर मदद बचा सकती है किसी का जीवन। कर्नल अभिषेक सिंह
महाराष्ट्र से चलकर साईं दरबार बिठूर पहुँची चरण पादुका, दर्शन को उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब
जीएसवीएम में तरंग’ का दूसरा दिन: कला, साहित्य और रॉक संगीत का महासंग्राम
ऑटो चालक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ने महर्षि वाल्मीकि सुदर्शन धर्मशाला का वर्चुअली किया शिलान्यास
कला और आर्किटेक्चर का संगम ‘IDEA’25’ का भव्य आयोजन 