बरात से लौट रहे ग्रामीणों की बोलेरो ट्रक से भिड़ी, तीन लोग हुए घायल

हमीरपुर। बरात से लौट रहे ग्रामीणों की बोलेरो रविवार की सुबह तड़के करीब तीन बजे राठ हमीरपुर स्टेट हाईवे पर खड़े एक ट्रक से टकरा गई। जिसमें सवार तीन लोग घायल हो गए। सभी घायलों को सीओ यातायात शाहरुख खान अपने वाहन से सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां पर सभी का आवश्यक उपचार करने के बाद दो को कानपुर रेफर कर दिया गया है।
थाना ललपुरा के कुम्हऊपुर गांव निवासी 50 वर्षीय रामकिशुन, 40 वर्षीय चंद्रकांत व 13 वर्षीय अमनबाबू पुत्र वरदानी समेत आठ बराती बिंवार में आयोजित शादी समारोह से लौटकर रविवार की तड़के करीब साढ़े तीन बजे वापस अपने गांव आ रहे थे। जैसे ही बोलेरो थाना ललपुरा के स्वासा मोड़ के पास पहुंची कि तभी स्टेट हाईवे किनारे खड़े ट्रक से बोलेरो टकरा गई। जिसमें रामकिशुन, चंद्रकांत व अमनबाबू घायल हो गए। इसी दौरान बिंवार क्षेत्र से लौट रहे सीओ यातायात शाहरुख खान ने देखा तो तीन लोग लहूलुहान हालत में पड़े मिले। जिस पर उन्होंने अपने गनर व चालक तथा अन्य बरातियों की मदद से सभी घायलों को अपनी गाड़ी से जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। इस हादसे में घायल हुए अमन बाबू व चंद्रकांत को कानपुर रेफर कर दिया गया है।