इलाज को आए मासूम की जिला अस्पताल में इंजेक्शन लगाने से मौत, परिजन बेहाल

हमीरपुर। जिला अस्पताल इलाज के लिए लाए गए दस माह मासूम बच्चे की इंजेक्शन लगाते ही मौत हो गई। इस घटना से मृतक बच्चे के परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं मृतक बच्चे के परिजनों ने अस्पताल कर्मियों पर लापरवाही का आरोप लगाया है।
जनपद जालौन के कदौरा कस्बा निवासी दस माह के अहान पुत्र अनीस अहमद को रविवार की सुबह करीब 11 बजे उसकी मां रूही और बुआ मोनी खान जिला अस्पताल हमीरपुर लेकर इलाज के लिए पहुंची। जहां पर उन्होंने बच्चे को बुखार होने और पेट में दर्द होने की समस्या बताई। जिस पर डाक्टर के कहने पर स्टाफ के द्वारा इंजेक्शन लगाया गया और इंजेक्शन लगाते ही अचानक बच्चे की हालत बिगड़ने लगी और महज पांच मिनट के भीतर बच्चे की मौत हो गई। बच्चे के मौत पर स्वजन ने अस्पताल कर्मियों पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। मृतक की बुआ मोनी खान ने बताया कि बच्चे को ज्यादा कोई ऐसी समस्या नही थी। बुखार और पेट दर्द में उसे जिला अस्पताल लाए थे और यहां इंजेक्शन लगाते ही उसके मासूम भतीजे की मौत हो गई। इस घटना के बाद से मृतक बच्चे के स्वजन रो-रोकर बेहाल हैं। इस संबंध में जिला अस्पताल की इमरजेंसी में मौजूद डा.महेंद्र सिंह ने बताया कि बच्चे की हालत गंभीर थी। जिसकी अचानक मौत हो गई।