ट्रैक्टर समेत कुएं में गिरा किसान, मौत से परिजन बेहाल

हमीरपुर। थाना जलालपुर के ममना गांव में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है यहां शुक्रवार को सुबह खेत की बखराई (जुताई) करने के लिए ट्रैक्टर स्टार्ट करते समय अचानक अनियंत्रित हो जाने से चालक सहित ट्रैक्टर व ट्रेलर खेत में ही स्थित कुएं में जा गिरा जिससे ट्रैक्टर चालक 55 वर्षीय किसान रामकिशन पुत्र जगदेव की दर्दनाक मौत हो गई सूचना पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू कर किसान के शव को कुएं से बाहर निकाला और पंचायत नामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है, घटना से मृतक किसान की पत्नी का रो रोकर बुरा हाल है।
ममना गांव निवासी किसान रामकिशन कुशवाहा पुत्र जगदेव शुक्रवार को सुबह अपने खेतों की जोताई करने गया था अपने खेत की जोताई करने के बाद उसने पड़ोसी शिवचरन के खेत में स्थित कुएं के पास ट्रैक्टर बंद करके खड़ा कर दिया और कुछ समय बाद शिवचरन के खेत की जोताई करने के लिए जैसे ही उसने ट्रैक्टर को स्टार्ट किया वैसे ही अनियंत्रित होकर चालक किसान रामकिशन सहित ट्रैक्टर कुएं में जा गिरा, घटना की जानकारी होते ही किसान का छोटा भाई व ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घटना की सूचना पुलिस को दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने दो घंटे बाद ट्रैक्टर व किसान को कुएं से निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया और कड़ी मशक्कत के बाद पंप सेट से कुएं का पानी निकालकर किसी तरह किसान को कुएं से बाहर निकाला इस दौरान किसान की कुएं में ही दर्दनाक मौत हो गई बाद में क्रेन मशीन से ट्रैक्टर को भी कुएं से बाहर निकाल लिया गया है मृतक किसान निसंतान है उसकी पत्नी सुमितरानी का रो रो कर बुरा हाल है, मृतक किसान रामकिशन के छोटे भाई ने बताया कि मृतक निसंतान है और खेती किसानी करके परिवार का भरण पोषण करता था, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम को भेजा है, सीओ राजकुमार पांडे का कहना है कि मृतक किसान रामकिशन के शव को कुएं से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया तथा ट्रैक्टर व ट्रेलर को भी निकाल लिया गया है, घटना की जानकारी होते ही मौके पर भारी संख्या में लोगों की भीड़ जमा रही है।