विष्णु महायज्ञ में चल रही रासलीला देखने उमड़े दर्शक, कलाकारों ने बांधा समां
हमीरपुर। बाबा ध्यानीदास आश्रम में चल रही विष्णु महायज्ञ के चौथे दिन लोगों ने यज्ञवेदी में आहूतियां दीं। वहीं रात में रासलीला का आयोजन किया गया। जिसमें कलाकारों ने सुंदर झांकियां प्रस्तुत कर लोगों का मन मोहा। कार्यक्रम देखने के लिए सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
पौथिया गांव स्थित गांव स्थित बाबा ध्यानी दास आश्रम में विष्णु महायज्ञ यज्ञ में चौथे दिन यज्ञाचार्य ने वैदििक मंत्रों के साथ आहुतियां दिलाईं, वहीं लोगों ने यज्ञवेदी की परिक्रमा की। रात में चल रही रासलीला में कलाकारों ने बाल लीलाओं का मंचन किया। इस मौके पर कलाकारों ने सुदामा कृष्ण की मित्रता सहित विभिन्न प्रकार की झांकियां प्रस्तुत कर श्रद्धालुओं को भाव-विभोर कर दिया। वहीं भागवताचार्य बाल व्यास वैंकटेश महाराज ने कहा कि सती के सातीत्व के कारण सूरज की गति रुक जाती है। कलियुग में ईश्वर को पाने के लिए संकीर्तन ही उपाय है। रासलीला के माध्यम से जहां भगवान की भक्ति भावना में प्रबल होती है। वहीं लोगों के चरित्र में सहायक होती है। इस मौके पर श्रद्धालु कल्लू महाराज, नीरज सचान पूर्व प्रधान, योगेश सचान, पुरुषोत्तम, वंदना सचान ग्राम प्रधान, धर्मेंद्र सचान सेवानिवृत्त बैंक मनेजर, बल्लू दीक्षित, बलराम दीक्षित, पीयूष शुक्ला, रामकुमार सचान नेता, सतीश दीक्षित, गणेश गुप्ता समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

पहले दिन शुरू हुए यमुना पुल के मरम्मतीकरण में दुरुस्त की गई 14 नंबर कोठी
कस्बे की छात्रा ने नीट परीक्षा में मारी बाजी
आकाशीय बिजली गिरने से एक मासूम समेत महिला की हुई मौत. एक गंभीर
न्यायालय गया युवक बेहोश होकर गिरा, पुलिस कर्मियों ने अस्पताल में कराया भर्ती
मार्निंग वाक पर निकला युवक बेसुध हालत में पहुंचा घर, रात में लगाई फांसी
नमामि गंगे कर्मचारियों के साथ की गई मारपीट 