लोडर खराब होने से कानपुर सागर हाईवे पर लगा जाम, यात्री हुए परेशान
हमीरपुर। कानपुर सागर हाईवे स्थित बेतवा पुल पर मंगलवार की सुबह लोडर खराब होने से हाईवे पर वाहनों का लंबा जाम लग गया। करीब एक घंटे तक यह जाम लगा रहा। वाहनों की लंबी कतारें हाईवे पर लगी रही। यह जाम करीब पांच किलोमीटर लंबा लगा रहा। जिसमें यात्रियों को परेशानी हुई।
मंगलवार की सुबह करीब दस बजे कानपुर सागर हाईवे स्थित बेतवा पुल पर एक लोडर खराब होने के कारण हाईवे जाम की चपेट में आ गया। लोडर में आई खराबी के चलते ही कुछ मिनटों में हाईवे पर सैकड़ों वाहनों के चक्के थम गए और लोग जाम की गिरफ्त में आ गए। हालात यह हो गए कि बाइक सवार भी नही निकल पा रहे थे। जाम की सूचना मिलने पर यातायात टीम ने मौके पर पहुंचकर दूसरे वाहन की मदद से लोडर को खिंचवाकर हटवाया। जिसके बाद जाम खुल सका। करीब पांच किमी. लंबा जाम एक घंटे तक लगा रहा। जिसके चलते यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। लंबा जाम देख कई लोग पैदल चलने के लिए मजबूर हो गए। तेज धूप होने के कारण यात्री मासूम बच्चों को गोद में लेकर पैदल जाते नजर आए। आएदिन हाईवे पर लगने वाला जाम लोगों के लिए आफत बन चुका है। लेकिन जिम्मेदार इस ओर कोई ध्यान नही दे रहे हैं।

पहले दिन शुरू हुए यमुना पुल के मरम्मतीकरण में दुरुस्त की गई 14 नंबर कोठी
कस्बे की छात्रा ने नीट परीक्षा में मारी बाजी
आकाशीय बिजली गिरने से एक मासूम समेत महिला की हुई मौत. एक गंभीर
न्यायालय गया युवक बेहोश होकर गिरा, पुलिस कर्मियों ने अस्पताल में कराया भर्ती
मार्निंग वाक पर निकला युवक बेसुध हालत में पहुंचा घर, रात में लगाई फांसी
नमामि गंगे कर्मचारियों के साथ की गई मारपीट 