डीएम समेत अन्य अधिकारियों ने एडीएम न्यायिक को दी विदाई, रखे विचार
हमीरपुर। सोमवार को कलेक्ट्रेट स्थित कलाम सभागार में अपर जिलाधिकारी न्यायिक डा.नागेंद्रनाथ यादव का विदाई समारोह कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस मौके पर जिलाधिकारी घनश्याम मीना समेत अन्य अधिकारियों ने उन्हें माला पहनाकर स्मृति चिन्ह भेंट किया और उनके कार्यों की सराहना की।
इस मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि शहर के विभिन्न पार्कों के साथ साथ प्रसिद्ध मंदिरों को पर्यटन स्थल बनाने के लिए इनकी अग्रणी भूमिका रही है। हर कार्य को इन्होंने अपनी पूरी जिम्मेदारी से समझा और उसे पूरा किया। इसी तरह से हर किसी को अपनी जिम्मेदारी समझनी चाहिए। इस मौके पर सीडीओ चंद्रशेखर शुक्ला, एडीएम वित्त एवं राजस्व विजयशंकर तिवारी, एडीएम नमामि गंगे सुरेश कुमार, सभी एसडीएम समेत अन्य अधिकारियों ने अपने विचार व्यक्त किए और माला पहनाकर विदाई दी। कलेक्ट्रेट कर्मचारी संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष व जिलाध्यक्ष जगदीश निगम ने भी कलेक्ट्रेट परिवार की ओर से उन्हें स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया और उनके कार्यों की सराहना की। कार्यक्रम का संचालन कलेक्ट्रेट के धर्मेंद्र सिंह ने की। इस मौके पर जेल अधीक्षक मंजीव विश्वकर्मा, लखनलाल जोशी, डीएफओ एके श्रीवास्तव, सभी तहसीलदार समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे। इस मौके पर बादल ने अपने गीतों से सभी को ओतप्रोत कर दिया। इस मौके पर डीएम ने एडीएम न्यायिक की बेटी को भी सम्मानित किया।

पहले दिन शुरू हुए यमुना पुल के मरम्मतीकरण में दुरुस्त की गई 14 नंबर कोठी
कस्बे की छात्रा ने नीट परीक्षा में मारी बाजी
आकाशीय बिजली गिरने से एक मासूम समेत महिला की हुई मौत. एक गंभीर
न्यायालय गया युवक बेहोश होकर गिरा, पुलिस कर्मियों ने अस्पताल में कराया भर्ती
मार्निंग वाक पर निकला युवक बेसुध हालत में पहुंचा घर, रात में लगाई फांसी
नमामि गंगे कर्मचारियों के साथ की गई मारपीट 