नगर पालिका अध्यक्ष समेत अन्य लोगों ने एडीएम न्यायिक को दी विदाई
                हमीरपुर। अपर आयुक्त बनाकर अयोध्या भेजे गए अपर जिलाधिकारी न्यायिक डा.नागेंद्रनाथ यादव के स्थानांतरण पर रविवार को नगर पालिका सभागार में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें नगर पालिका अध्यक्ष कुलदीप निषाद समेत अन्य लोगों ने फूल माला पहनाकर और स्मृति चिह्न देकर उन्हें भावभीनी विदाई दी। इस मौके पर एडीएम न्यायिक ने कहा कि उनके दिले में हमेशा हमीरपुर और यहां के लोग बसे रहेंगे। इस मौके पर बाबूप्रसाद अवस्थी, कुरारा ब्लाक प्रमुख आशीष पालीवा, भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष विवेक गुप्ता, रुद्रप्रताप सिंह, डा.पुष्पेंद्र, बल्लू दीक्षित, कृष्णगोपाल प्रजापति, संदीप बाजपेई, अजीत सिंह, अवधेश गुप्ता, ह्रदेश मिश्रा, मनीष गोयल, देवेंद्रमोहन चौबे, जेई अनूप कुमार, मनीष द्विवेदी, आदित्य सिंह, मोनू सिंह मौजूद रहे।

                        
                                    पहले दिन शुरू हुए यमुना पुल के मरम्मतीकरण में दुरुस्त की गई 14 नंबर कोठी                                
                                    कस्बे की छात्रा ने नीट परीक्षा में मारी बाजी                                
                                    आकाशीय बिजली गिरने से एक मासूम समेत महिला की हुई मौत. एक गंभीर                                
                                    न्यायालय गया युवक बेहोश होकर गिरा, पुलिस कर्मियों ने अस्पताल में कराया भर्ती                                
                                    मार्निंग वाक पर निकला युवक बेसुध हालत में पहुंचा घर, रात में लगाई फांसी                                
                                    नमामि गंगे कर्मचारियों के साथ की गई मारपीट                                