बेतवा नदी से युवक ने की कूदने की कोशिश, वीडियो वायरल
हमीरपुर। बेतवा नदी के पुल से एक युवक के छलांग लगाने की कोशिश करने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। वीडियो में युवक पुल की रेलिंग से लटका हुआ है, जिसे पुल की जांच करने वाली पीएनसी टीम के कर्मचारियों ने समझा-बुझाकर ऊपर खींच लिया।
वायरल वीडियो शुक्रवार की दोपहर का बताया जा रहा है। बेतवा नदी के पुल की जांच को हाईवे की कार्यदायी संस्था पीएनसी की टीम लगी हुई थी। दिन में एक युवक हमीरपुर की ओर से बुलेट लेकर आता है और बीच पुल में बुलेट को फेंककर पुल से कूदने के लिए रेलिंग से लटक जाता है। जिसे देख पीएनसी के पेट्रोलिंग ऑफीसर संतोष चौधरी, ललित प्रताप सिंह और लालजी सोनी लपक कर उसे पकड़ लेते हैं। युवक को समझा-बुझाकर ऊपर खींच लिया जाता है। जिसके बाद युवक फिर से अपनी बुलेट उठाकर हमीरपुर की ओर निकल जाता है। इस युवक की शिनाख्त भी नहीं हुई है।

पहले दिन शुरू हुए यमुना पुल के मरम्मतीकरण में दुरुस्त की गई 14 नंबर कोठी
कस्बे की छात्रा ने नीट परीक्षा में मारी बाजी
आकाशीय बिजली गिरने से एक मासूम समेत महिला की हुई मौत. एक गंभीर
न्यायालय गया युवक बेहोश होकर गिरा, पुलिस कर्मियों ने अस्पताल में कराया भर्ती
मार्निंग वाक पर निकला युवक बेसुध हालत में पहुंचा घर, रात में लगाई फांसी
नमामि गंगे कर्मचारियों के साथ की गई मारपीट 