बांकी के युवक ने कानपुर में की आत्महत्या
हमीरपुर। कानपुर के पश्चिम सेन पारा में रहकर कार चलाने वाले युवक ने शुक्रवार को देर रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली इससे परिवार में कोहराम मच गया। शव को देर शाम गांव आने की उम्मीद है।
बांकी गांव निवासी राजाबेटा सिंह का छोटा पुत्र कुलदीप सिंह का कानपुर में चचेरे भाई जितेंद्र बहादुर सिंह के मकान में पश्चिम सेन पारा सिद्धार्थनगर में रहकर कार चलाता था। एक वर्ष पूर्व हादसे में इसका पैर टूट गया। हादसे के बाद वह बेरोजगार था। शुक्रवार को देर रात उसने कानपुर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली पत्नी प्रतिभा सिंह ने पति को फांसी में लटकता देख परिजनों को सूचित किया। मृतक के बड़े भाई अवधेश सिंह ने बताया कि भाई ने बेरोजगार होने पर अवसाद में आकर आत्मघाती कदम उठाया है। मृतक अपने पीछे पत्नी प्रतिभा सिंह के अलावा दो छोटी-छोटी बच्चियों को रोता बिलखता छोड़ गया है। पोस्टमार्टम के बाद देर शाम तक शव के गांव आने की संभावना है।

पहले दिन शुरू हुए यमुना पुल के मरम्मतीकरण में दुरुस्त की गई 14 नंबर कोठी
कस्बे की छात्रा ने नीट परीक्षा में मारी बाजी
आकाशीय बिजली गिरने से एक मासूम समेत महिला की हुई मौत. एक गंभीर
न्यायालय गया युवक बेहोश होकर गिरा, पुलिस कर्मियों ने अस्पताल में कराया भर्ती
मार्निंग वाक पर निकला युवक बेसुध हालत में पहुंचा घर, रात में लगाई फांसी
नमामि गंगे कर्मचारियों के साथ की गई मारपीट