अवैध खनन पर खनन विभाग की बड़ी कार्यवाही, दो ट्रैक्टर-ट्रॉली और एक लोडर सीज
छापेमारी में खनन विभाग की टीम पर किया गया पथराव, मुख्य आरोपी सहित अन्य के खिलाफ विधिक कार्रवाई शुरू
गोंडा। जिला प्रशासन द्वारा अवैध खनन गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में रविवार रात लगभग 11:30 बजे खनन विभाग की टीम ने एक गुप्त सूचना के आधार पर थाना कटरा बाजार क्षेत्र के ग्राम रूपनपुरवा, मौजा देवा परसिया (तहसील करनैलगंज) में छापेमारी की।
छापेमारी के दौरान अवैध खनन में संलिप्त कुछ व्यक्तियों ने खनन विभाग की टीम पर पथराव करने का प्रयास किया। हालांकि मौके पर तैनात पुलिस बल की तत्परता और सतर्कता से स्थिति तुरंत नियंत्रित कर ली गई और किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना नहीं होने दी गई।
खनन अधिकारी डॉ. अभय रंजन के नेतृत्व में कार्रवाई कर रही टीम ने मौके से दो ट्रैक्टर-ट्रॉली और एक ट्रैक्टर-लोडर को जब्त किया। प्रारंभिक जांच में पाया गया कि इन वाहनों का उपयोग अवैध खनन सामग्री के परिवहन में किया जा रहा था।
घटनास्थल से तेजनारायण मिश्रा नामक व्यक्ति अवैध खनन में संलिप्त पाया गया। उनके अलावा वाहन चालकों – विकास बाबू, पिंटू दीक्षित और देवेंद्र कुमार तिवारी – की भी अवैध गतिविधियों में संलिप्तता सामने आई है। सभी आरोपियों के विरुद्ध नियमानुसार विधिक कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है।
खनन अधिकारी डॉ. अभय रंजन ने बताया कि जिला प्रशासन अवैध खनन गतिविधियों पर पूर्ण अंकुश लगाने के लिए लगातार सघन जांच और छापेमारी अभियान चला रहा है। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी इसी प्रकार की कार्रवाई कर अवैध खनन में लिप्त व्यक्तियों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अवैध खनन की किसी भी गतिविधि को किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
राम बहादुर मौर्य ब्यूरो चीफ उपदेश टाइम्स न्यूज

जनपद गोण्डा में धान क्रय वर्ष 2025-26 का हुआ शुभारंभ, किसानों को उचित मूल्य दिलाने और पारदर्शी क्रय व्यवस्था सुनिश्चित कराने का उद्देश्य-जिलाधिकारी
जनपद गोंडा में महिला थाना की कांस्टेबल आरती शुक्ला ने पीड़िता की मां के जड़ें थप्पड़ कंप्यूटर रूम में घसीट कर की पिटाई, पीड़िता ने मुख्य मंत्री पोर्टल पर की शिकायत
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग शिविर का आयोजन किया गया
उ0 प्र0 वित्तविहीन विद्यालय प्रबंधक संघ, द्वारा कई मांगो को लेकर ज्ञापन दिया गया
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में गोंडा में विकास का नया युग: सोनी गुमटी रेल ओवरब्रिज जल्द शुरू होगा
बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती समरसता दिवस के रूप में मनाया गया 