बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती समरसता दिवस के रूप में मनाया गया
विश्व रत्न बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की 134वीं जयंती बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
गोंडा 14अप्रैल 2025 के तत्वाधान में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी 16/04/2025को जनपद गोंडा के मुजेहना ब्लॉक थाना धानेपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत पूरे तेंदुआ के मजरे गड़रही गांव में समस्त ग्राम वासियों व क्षेत्र वासियों के सहयोग के साथ साथ मेहनौन विधानसभा के मौजूदा विधायक विनय कुमार द्विवेदी, मुजेहना ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि शेषराम बारी, नगर पालिका अध्यक्ष धानेपुर मंशाराम वर्मा, पूर्व जिला मंत्री चंद्रप्रकाश शुक्ला, ज्ञान प्रकाश श्रीवास्तव,ग्राम पंचायत पूरे तेंदुआ के प्रधान आफताब खां, पत्रकार बलराम सिंह चौहान पूर्व प्रधान पूरे तेंदुआ विपिन बिहारी यादव व थाना धानेपुर की पुलिस टीम के मौजूदगी में बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की जयंती को समरसता दिवस के रूप में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बीजेपी पार्टी के मेहनौन विधानसभा से वर्तमान विधायक *विनय कुमार द्विवेदी उर्फ मुन्ना भैया द्वारा आयोजित कार्यक्रम का फीता काटने के साथ साथ*तथागत बुद्ध व बाबा साहेब की प्रतिमा पर पुष्प* अर्पित करने के साथ साथ सादर नमन वंदन करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
विधायक द्वारा मंच के माध्यम से बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी के जीवन संघर्षों के बारे में बताते हुए कहा गया कि बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी द्वारा ऐसे संविधान का निर्माण किया गया कि जिसमें प्रत्येक भारतीय लोगों के हक अधिकार को देखते हुए बिना किसी भेद भाव के सबको एक समान बराबरी का दर्जा दिया गया है। बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर किसी एक ही वर्ग या समाज के महापुरुष नहीं हैं अपितु वह सर्व समाज के महापुरुष हैं।
बाबा साहब एक ऐसे महापुरुष है जो भारत ही नहीं अपितु पूरे विश्व में सिंबल ऑफ नॉलेज के रूप में जाने जाते हैं।
जयंती कार्यक्रम में शामिल हुए समस्तअतिथियों व आयोजक मंडली के सभी सदस्यों द्वारा व ग्रामवासियों द्वारा बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए सादर नमन किया गया।
आयोजक मंडली द्वारा जयंती में शामिल हुए लोगों का मुंह मीठा करवाने के साथ-साथ भोजन का भी व्यवस्था करवाया गया ।
जयंती कार्यक्रम केअध्यक्ष अलखराम यादव व उपाध्यक्ष रक्षाराम व सदस्य साहबदीन यादव सदस्य राजमन भारती सदस्य तेरस राम व कोषाध्यक्ष गंगाराम गौतम यानी आयोजक मंडली के समस्त सदस्यों द्वारा आए हुए मेहमानों को बाबा साहब के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में उपहार स्वरूप चादर (साल) भेंट किया गया ।
जयंती कार्यक्रम की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर थाना धानेपुर के थाना अध्यक्ष द्वारा विशेष इंतजाम किया गया था। शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए थाना अध्यक्ष द्वारा पुलिस टीम को तैनात किया गया था।
उक्त कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में रामसागर चौहान महेश कुमार शर्मा विजय प्रकाश चौहान सियाराम वर्मा सत्य प्रकाश चौहान राम सरन वर्मा जैसराज यादव राम सागर यादव सुनील यादव रोहित सिंह जसवंत सिंह प्रधान प्रतिनिधि पूरे तेंदुआ जफरुद्दीन खां सत्यपाल सिंह जितेंद्र कुमार सिंह, राम अधार, तिलक राम भारती, चैतू,राम आशीष,आलोक प्रवीण,आनंद प्रवीण, निर्मला देवी, कुशमा देवी, आरती देवी,कलहू देवी, रामवती, जगराम,राम बरन, मिठाई लाल गौतम,राम बरन भारती,प्रधान भास्कर, शिवदास सद्दीक अली, गोली अली,राम बरन,आज्ञाराम यादव, बीपत यादव व राजमन सिंह सहित सभी सम्मानित क्षेत्रवासी मौजूद रहे।
राम बहादुर मौर्य ब्यूरो चीफ उपदेश टाइम्स न्यूज

जनपद गोण्डा में धान क्रय वर्ष 2025-26 का हुआ शुभारंभ, किसानों को उचित मूल्य दिलाने और पारदर्शी क्रय व्यवस्था सुनिश्चित कराने का उद्देश्य-जिलाधिकारी
जनपद गोंडा में महिला थाना की कांस्टेबल आरती शुक्ला ने पीड़िता की मां के जड़ें थप्पड़ कंप्यूटर रूम में घसीट कर की पिटाई, पीड़िता ने मुख्य मंत्री पोर्टल पर की शिकायत
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग शिविर का आयोजन किया गया
उ0 प्र0 वित्तविहीन विद्यालय प्रबंधक संघ, द्वारा कई मांगो को लेकर ज्ञापन दिया गया
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में गोंडा में विकास का नया युग: सोनी गुमटी रेल ओवरब्रिज जल्द शुरू होगा
अवैध खनन पर खनन विभाग की बड़ी कार्यवाही, दो ट्रैक्टर-ट्रॉली और एक लोडर सीज 