पौथिया गांव में सात दिवसीय कथा शुरू, ग्रामीणों ने निकाली कलश यात्रा
उपदेश टाइम्स, हमीरपुर। मंगलवार को पौथिया गांव में सात दिवसीय कथा का शुभारंभ कलशयात्रा के साथ किया गया। इस मौके पर सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।
मंगलवार को पौथिया गांव स्थित आइएम पब्लिक स्कूल प्रांगण से कलश शोभायात्रा में महिलाएं सिर पर कलश रख बेतवा नदी में पूजा अर्चना कर कलश में जल भरकर गांव के सभी देवी देवताओं की पूजा अर्चना करते हुए विद्यालय पहुंची। शोभायात्रा में शामिल शंकर पार्वती, राधा कृष्ण, राम-लक्ष्मण, हनुमान की झांकियां एवं घोड़े आकर्षक का केंद्र रहे। इस दौरान युवा महिलाएं व पुरुष डीजे की धुन में थिरकते हुए चल रहे थे। गांव की बड़ी देवी मंदिर, झाड़ू बाबा मंदिर, बरमदेव बाबा, आशा माई मंदिर, ध्यानी बाबा आश्रम में पूजा अर्चना कर पुनः विद्यालय प्रांगण पहुंचे। पहले दिन कथा वाचक रामकृष्ण द्विवेदी ने कथा का शुभारंभ किया। इस मौके पर मुन्नी देवी दीक्षित, ग्राम प्रधान वंदना सचान, शिवकुमार दीक्षित, रामप्रकाश दीक्षित, ओमप्रकाश दीक्षित, आशीष सचान एडवोकेट, धर्मेंद्र सचान, बसंत लाल दीक्षित, अमित दीक्षित, ब्रम्हदेव दीक्षित, धीरेंद्र द्विवेदी मौजूद रहे।

पहले दिन शुरू हुए यमुना पुल के मरम्मतीकरण में दुरुस्त की गई 14 नंबर कोठी
कस्बे की छात्रा ने नीट परीक्षा में मारी बाजी
आकाशीय बिजली गिरने से एक मासूम समेत महिला की हुई मौत. एक गंभीर
न्यायालय गया युवक बेहोश होकर गिरा, पुलिस कर्मियों ने अस्पताल में कराया भर्ती
मार्निंग वाक पर निकला युवक बेसुध हालत में पहुंचा घर, रात में लगाई फांसी
नमामि गंगे कर्मचारियों के साथ की गई मारपीट 