प्रधान ने बीडीओ का पत्र लेने से किया इंकार
उपदेश टाइम्स, हमीरपुर। ग्राम पंचायत बड़ागांव के विकास के लिए समन्वय समिति बनाने के लिए खंड विकास अधिकारी द्वारा ग्राम प्रधान को भेजा गया पत्र प्रधान ने पत्रवाहक से लेने से इनकार करते हुए कहा कि जब तक उसके धरना प्रदर्शन पर कार्यवाही नहीं होगी। तब तक वह कोई बैठक नहीं करेगा। पत्रवाहक ने बीडीओ को अवगत कराया है कि प्रधान ने पत्र स्वीकार नहीं किया है।
बड़ागांव प्रधान हरदौल निषाद खंड विकास अधिकारी सहित अन्य ब्लॉक कर्मियों के खिलाफ विकास कार्यों में सहयोग न करने की शिकायत जिलाधिकारी से करके मुख्यालय में धरना प्रदर्शन में बैठे हैं। शिकायत के बाद खंड विकास अधिकारी विपिन कुमार ने 5 अप्रैल को पत्र जारी करके समन्वय समिति बनाने के लिए 9 अप्रैल को बैठक बुलाई है। बैठक में प्रधान के साथ ब्लॉक कर्मियों को बुलाया गया है। सोमवार को ब्लॉक का पत्रवाहक गुड्डू कुशवाहा प्रधान हरदौल निषाद को पत्र देने कलेक्टर के गोल चबूतरे पहुंचा था। प्रधान ने पत्र को पढ़कर लेने से इनकार करते हुए कहा कि जब तक उसके धरना प्रदर्शन पर कार्यवाही नहीं होगी, वह किसी बैठक में नहीं जाएगा।

पहले दिन शुरू हुए यमुना पुल के मरम्मतीकरण में दुरुस्त की गई 14 नंबर कोठी
कस्बे की छात्रा ने नीट परीक्षा में मारी बाजी
आकाशीय बिजली गिरने से एक मासूम समेत महिला की हुई मौत. एक गंभीर
न्यायालय गया युवक बेहोश होकर गिरा, पुलिस कर्मियों ने अस्पताल में कराया भर्ती
मार्निंग वाक पर निकला युवक बेसुध हालत में पहुंचा घर, रात में लगाई फांसी
नमामि गंगे कर्मचारियों के साथ की गई मारपीट 