सीएमओ ने एएलएस एंबुलेंस को दिखाई हरी झंडी, मरीजों को मिलेगी सहूलियत
उपदेश टाइम्स, हमीरपुर। मरीजों की सुविधा के लिए जिले को एक और नई एडवांस लाइफ सपोर्ट (एएलएस) एंबुलेंस मिल गई है। जिसे सोमवार को मुख्य चिकित्साधिकारी डा.गीतम सिंह ने अपने कार्यालय से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
हमीरपुर में संचालित 108, 102 और एएलएस एंबुलेंस का संचालन होने से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को काफी लाभ मिल रहा है। एक काल में लोगों को निश्शुल्क एंबुलेंस की सुविधा प्राप्त हो रही है। जिससे मरीजों को किसी भी प्रकार की परेशानी नही हो रही है। वहीं मरीजों की सुविधा को देखते हुए शासन स्तर से एक नई एएलएस एंबुलेंस जिले को दी गई है। जिसका शुभारंभ सोमवार को सीएमओ के द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। सीएमओ ने बताया कि इस एंबुलेंस में हाईटेक व्यवस्थाएं हैं। जिससे मरीज को किसी भी प्रकार की समस्या नही होगी। सिर्फ नंबर डायल करना है और मरीज को इस सुविधा का लाभ मिल जाएगा। इससे पूर्व में भी एक एएलएस यहां पर संचालित थी। इसके आने से दो एएलएस एंबुलेंस की मदद से मरीजों को लाने व ले जाने का काम किया जाएगा। इस मौके पर जिला प्रभारी पवन द्विवेदी, इं.सिद्धार्थशंकर सिंह, मेडिकल टेक्नीशियन मोहम्मद शकील, सर्वेश कुमार, दीपांशु पाठक, मनीष शर्मा, कृष्ण सोनकर, महेंद्र पाल मौजूद रहे।

पहले दिन शुरू हुए यमुना पुल के मरम्मतीकरण में दुरुस्त की गई 14 नंबर कोठी
कस्बे की छात्रा ने नीट परीक्षा में मारी बाजी
आकाशीय बिजली गिरने से एक मासूम समेत महिला की हुई मौत. एक गंभीर
न्यायालय गया युवक बेहोश होकर गिरा, पुलिस कर्मियों ने अस्पताल में कराया भर्ती
मार्निंग वाक पर निकला युवक बेसुध हालत में पहुंचा घर, रात में लगाई फांसी
नमामि गंगे कर्मचारियों के साथ की गई मारपीट 