जुमे की नमाज में सख्त रहा पुलिस का पहरा, डीआईजी संग एसपी ने की पैदल गश्त
उपदेश टाइम्स, हमीरपुर। जुमे की नमाज को लेकर सारा दिन पुलिस प्रशासन अलर्ट रहा। वहीं बांदा से आए डीआइजी राजेश एस ने पुलिस अधीक्षक दीक्षा शर्मा व भारी पुलिस बल के साथ कस्बा मौदहा में पैदल गश्त की। नमाज को लेकर सभी मस्जिदों के बाहर पुलिस का पहरा रहा। वहीं एसडीएम सदर सुक्रमा प्रसाद व सीओ राजेश कमल ने भी सुमेरपुर व सदर में भ्रमण कर स्थिति का जायजा लिया।
जुमे की नमाज को लेकर पुलिस उप महानिरीक्षक चित्रकूट धाम परिक्षेत्र बांदा एवं पुलिस अधीक्षक ने कस्बा मौदहा में सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया। नमाज को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस बल एवं दंगा नियंत्रण उपकरण टीम के साथ संवेदनशील स्थानों का भ्रमण किया गया। इस दौरान अधिकारियों ने ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों को सतर्कता बरतने एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इसी तरह से एसडीएम सदर व सीओ ने कस्बा सुमेरपुर व हमीरपुर मुख्यालय में भ्रमण कर स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान कोतवाल राकेश सिंह पुलिस बल के साथ मौजूद रहे। सभी मस्जिदों के बाहर पुलिस तैनात रही। ड्रोन से भी निगरानी की गई।

पहले दिन शुरू हुए यमुना पुल के मरम्मतीकरण में दुरुस्त की गई 14 नंबर कोठी
कस्बे की छात्रा ने नीट परीक्षा में मारी बाजी
आकाशीय बिजली गिरने से एक मासूम समेत महिला की हुई मौत. एक गंभीर
न्यायालय गया युवक बेहोश होकर गिरा, पुलिस कर्मियों ने अस्पताल में कराया भर्ती
मार्निंग वाक पर निकला युवक बेसुध हालत में पहुंचा घर, रात में लगाई फांसी
नमामि गंगे कर्मचारियों के साथ की गई मारपीट 