हमीरपुर मौदहा तहसील के 56 मौजों से गुजरेगा भारतमाला परियोजना फोरलेन हाईवे, मौजूदा हाईवे 34 के पश्चिमी दिशा से बनाने की तैयार हुई डीपीआर
उपदेश टाइम्स, हमीरपुर। हमीरपुर की सीमा से महोबा जनपद की सीमा तक हमीरपुर मौदहा तहसील के 56 मौजों से राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण नया फोरलेन बनाकर कानपुर कबरई का आवागमन सुगम बनाएगा। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के प्रोजेक्ट डायरेक्टर ने जिलाधिकारी को पत्र भेजकर इन मौजों की जमीनों की खरीद फरोख्त व निर्माण आदि पर रोक लगाने की मांग की है। एनएचआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर ने जिलाधिकारी से मांग की है कि वह धारा 143(80) के तहत भूमि प्रकृति परिवर्तन एवं उसमें निर्माण आदि पर रोक लगाये। इस पर जिलाधिकारी ने 1 अप्रैल को पत्र जारी करके अपर जिलाधिकारी राजस्व एवं वित्त, एसडीएम हमीरपुर मौदहा, प्रभागीय वनाधिकारी, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण, अधिशासी अधिकारी हमीरपुर मौदहा की कमेटी बनाई है।
अर्से से नेशनल हाईवे 34 के समांतर ग्रीन फील्ड हाईवे बनाने का मामला सुर्खियों में था। पूर्व में इसको कानपुर, फतेहपुर, हमीरपुर, महोबा के गांवों से गुजारने की चर्चा हो रही थी लेकिन राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने अब इसमें बदलाव किया है। अब यह नेशनल हाईवे 34 की पूर्व दिशा से नहीं बल्कि पश्चिम दिशा की ओर से गुजरकर बेतवा एवं यमुना नदी पर निर्माणाधीन पुलों से जोड़कर गुजारा जाएगा। इसकी पुष्टि एनएचआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर की ओर से 13 मार्च को जिलाधिकारी को भेजे गए पत्र में की गई है। प्रोजेक्ट मैनेजर द्वारा भेजे गए पत्र में उल्लेख किया गया है कि यह फोर लेन हाईवे हमीरपुर तहसील के मौजा इंगोहटा, हेलापुर डांडा, चंदौली तीर, मंझूपुर दरिया, कलौली तीर, द चंदूपुर दरिया, कलौली तीर डांडा, बदनपुर, चंदौखी, हमीरपुर, मंझूपुर डांडा, रमेडी डांडा, बिदोखर पुरई, बिदोखर मेदनी, भकौल मौजा, रगौरा, बांकी, महमूदपुर, पौथिया खुर्द, अमिरता, कीरतपुर, बरदहा सहजना दरिया, पारा ओझी दरिया, सूरजपुर दरिया, कुछेछा, पलरा, दरियापुर, बबीना, बिलहडी, कुंडौरा, बांक, सुमेरपुर, सुमेरपुर ग्रामीण, हेलापुर दरिया से होकर गुजरेगा। इसी तरह यह मौदहा तहसील के रीवन, छिरका, रागौल, मकरांव, नरायच, कुसमेला, गहबरा, भवानी, चमरखन्ना, रतौली, सिलौली, रतवा, लरौंद, भमौरा, सिचौली, पिपरौंदा, अछरेला, किशुनपुर, बहरेला, रोहारी, चकदहा, गडरिया खेड़ा मौजे से गुजरकर महोबा जनपद की सीमा में प्रवेश करेगा। एनएचआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर ने जिलाधिकारी से आग्रह किया है कि वह धारा 143(80) जारी करके भूमि की प्रकृति परिवर्तन रोकने, निर्माण आदि रुकवाने के आदेश जारी करें। जिलाधिकारी ने 1 अप्रैल को पत्र जारी करके अपर जिलाधिकारी राजस्व एवं वित्त, एसडीएम सदर एवं मौदहा, प्रभागीय वनाधिकारी, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण के साथ हमीरपुर मौदहा के अधिशासी अधिकारी को शामिल करके आदेश के अनुपालन के निर्देश दिए हैं। एनएचआई की यह डीपीआर रिपोर्ट आने के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि यह फोरलेन हाईवे भारतमाला परियोजना के तहत बनना तय हो गया है। यह कानपुर से कबरई तक 118 किलोमीटर बनकर तैयार होगा। इसके बनने से लखनऊ से भोपाल तक का आवागमन सुगम होगा और लोगों को जाम के साथ आयेदिन नेशनल हाईवे 34 में होने वाली दुर्घटनाओं से मुक्ति मिलेगी।

पहले दिन शुरू हुए यमुना पुल के मरम्मतीकरण में दुरुस्त की गई 14 नंबर कोठी
कस्बे की छात्रा ने नीट परीक्षा में मारी बाजी
आकाशीय बिजली गिरने से एक मासूम समेत महिला की हुई मौत. एक गंभीर
न्यायालय गया युवक बेहोश होकर गिरा, पुलिस कर्मियों ने अस्पताल में कराया भर्ती
मार्निंग वाक पर निकला युवक बेसुध हालत में पहुंचा घर, रात में लगाई फांसी
नमामि गंगे कर्मचारियों के साथ की गई मारपीट 