उत्तर प्रदेश श्रमिक बस्ती महासंघ के प्रांतीय अध्यक्ष डॉक्टर शैलेंद्र दीक्षित ने जारी किया औरंगजेब पर पोस्टर

कानपुर नगर उपदेश टाइम्स
उ. प्र. श्रमिक बस्ती महासंघ के प्रान्तीय अध्यक्ष भाजपा नेता डा. शैलेन्द्र दीक्षित ने एक प्रेस विज्ञाप्ति में बताया कि आज देश में कुछ शक्तियां औरगंजेब को आदर्श मानती हैं, उनको जवाब देने के लिये, “क्रूर खलनायक औरंगजेब को नायक मानने वाले जवाब दे?” नामक शीर्षक से पोस्टर जारी किया गया, जिसमें उसकी अधर्मी हिंसा, क्रूरता सनातन द्रोही कृत्यों को छापा गया है, पोस्टर के साथ ही एक पत्रक भी प्रकाशित किया गया है, जो आम जन मानस के बीच में वितरित किया जायेगा, डा. शैलेन्द्र दीक्षित ने बताया कि औरंगजेब ने सोमनाथ मन्दिर, काशी विश्वनाथ, मथुरा, अयोध्या, जयपुर, उज्जैन, गोलकुण्डा, अजंता, एलोरा, अहमदाबाद में हजारों मन्दिर तोड़कर मस्जिदें बनायी, सनातन साहित्य एवं धर्मग्रन्थों को नष्ट किया आक्रांता ने “गुरूतेग बहादुर, सम्भा जी महाराज, दाराशिकोह” सहित हजारों नृसंश हत्यायें की, नारियों का शोषण कर हत्याये की गयी, हाल ही में प्रदर्शित फिल्म ‘छावा’ को देखने के बाद “युवा भारत” संवेदना व आक्रोश में है, आज भी सैकड़ों स्थानों पर आक्रांता औरंगजेब के नामकरण से स्थान है, आज देश में आम जनमानस की मांग है कि औरंगजेब के नामकरण हो हटाया जाये उसके अवशेष को समाप्त किया जाये, किन्तु कुछ शक्तियां उसके पक्ष में खड़ी है, उसे आदर्श बता रही है। आदर्श मानने वालों से जवाब माँगने के लिये पोस्टर पत्रक जारी किया गया है जिसमें आम जनो से अपील की गयी है, कि वह उक्त मांग के सर्मथन में पत्र, ई-मेल व सोशल मीडिया के माध्यम से सर्मथन दें अपना पत्र प्रधानमंत्री एवं उ० प्र० के मुख्यमंत्री को भेजकर सम्बल प्रदान करे। देश द्रोहियों को बेनकाव करें। पोस्टर जारी करने वालो में प्रमुख रूप से विनोद सिंह, सन्तोष पाण्डेय, हर गोविन्द दीक्षित, बिन्दु रावत, हर्षित बाजपेयी, ओपी सिंह, कुक्कू चन्देल, मनोज निगम, बऊआ केसरवानी, जवाहर शर्मा, सीपू सिंह, करम प्रीत सिंह, मदन मोहन तिवारी, सरदार रौनक सिंह, संजीव निगम, रविन्द्र सिंह चन्देल, मोनू शर्मा आदि उपस्थित रहे।
द्वारा