नोडल अधिकारी की अध्यक्षता में बैठक संपन्न, कार्यक्रम सफल बनाने के निर्देश
उपदेश टाइम्स, हमीरपुर। शासन द्वारा नामित नोडल अधिकारी/प्रमुख सचिव श्रम एवं सेवायोजन विभाग उत्तर प्रदेश शनमुगा सुंदरम की अध्यक्षता में प्रदेश के सेवा, सुरक्षा व सुशासन की नीति के आठ वर्ष पूर्ण होने एवं केंद्र सरकार के 10 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर यूपी भारत का ग्रोथ इंजन थीम पर जनपद मुख्यालय पर 25 से 27 मार्च तक आयोजित होने वाले प्रस्तावित कार्यक्रमों की तैयारियों के संबंध में समीक्षा बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया।
बैठक में नोडल अधिकारी ने 25 से 27 मार्च तक जनपद में आयोजित होने वाले उक्त कार्यक्रम की तैयारी के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि उक्त कार्यक्रम में प्रदेश को एक ट्रिलियन डालर की इकोनामी बनाने के संबंध में जिले में हुए कार्यों का प्रदर्शन, श्रम विभाग के अंतर्गत अटल आवासीय विद्यालय से संबंधित उपलब्धियां, निपुण भारत मिशन एवं कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय, महिलाओं से संबंधित मिशन शक्ति, यातायात जागरूकता, एमएसएमई से संबंधित स्टालों व प्रदर्शनियों पर विशेष काम किया जाए। उन्होंने कहा कि प्रदर्शनी स्टाल पर संबंधित विभाग अपनी योजनाओं की जानकारी की पुस्तिका, पंफलेट आदि रखा जाए। पात्र लाभार्थियों के वहीं पर फार्म भराने की व्यवस्था भी कराई जाए। उन्होंने कहा कि तीन दिवसीय कार्यक्रम को अन्नदाता किसान की समृद्धि, महिला सशक्तिकरण, अवसंरचना विकास, युवा एवं रोजगार, हस्तशिल्प एवं ओडीओपी, सुरक्षित उद्यमी-समृद्ध व्यापार तथा अंत्योदय से सर्वोदय आदि थीम पर आयोजित किया जाए। इस मौके पर जिलाधिकारी ने नोडल अधिकारी कल्पवृक्ष की तस्वीर भेंट की। बैठक के बाद नोडल अधिकारी ने कार्यक्रम स्थल चौरा देवी मंदिर परिसर का निरीक्षण कर संबंधित को जरूरी निर्देश दिए। बैठक में जिलाधिकारी घनश्याम मीना, मुख्य विकास अधिकारी चंद्रशेखर शुक्ला, प्रभागीय वनाधिकारी एके श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व विजयशंकर तिवारी, एडीएम न्यायिक डा.नागेंद्रनाथ यादव, एडीएम नमामि गंगे सुरेश कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी डा.गीतम सिंह उपस्थित रहे।

पहले दिन शुरू हुए यमुना पुल के मरम्मतीकरण में दुरुस्त की गई 14 नंबर कोठी
कस्बे की छात्रा ने नीट परीक्षा में मारी बाजी
आकाशीय बिजली गिरने से एक मासूम समेत महिला की हुई मौत. एक गंभीर
न्यायालय गया युवक बेहोश होकर गिरा, पुलिस कर्मियों ने अस्पताल में कराया भर्ती
मार्निंग वाक पर निकला युवक बेसुध हालत में पहुंचा घर, रात में लगाई फांसी
नमामि गंगे कर्मचारियों के साथ की गई मारपीट 