समाधान दिवस पर 13 थानों में आईं 30 शिकायतें, 19 का निस्तारण
उपदेश टाइम्स, हमीरपुर। जिले के सभी थानों में शनिवार को थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस मौके पर जिले के सभी थानों में कुल 30 शिकायतें आईं। जिसमें से 19 का मौके पर निस्तारण किया गया। वहीं पुलिस अधीक्षक डा.दीक्षा शर्मा के द्वारा ललपुरा थाने में जाकर फरियादियों की शिकायतों को सुना और उनका निस्तारण किया गया।
शनिवार को आयोजित हुए थाना समाधान दिवस में ललपुरा थाने पहुंचकर पुलिस अधीक्षक के द्वारा थाना समाधान दिवस में आए हुए फरियादियों की शिकायतों को सुना गया। इस मौके पर उन्होंने शिकायत रजिस्टर व अन्य अभिलेख देखे। थाने में आई शिकायतों के बारे में जानकारी ली और निस्तारण के लिए निर्देशित किया। यहां पर कुल दो शिकायतें आईं, जिनका मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। वहीं सदर कोतवाली में दो में एक शिकायत निस्तारित हुई। कुरारा में दो में दो, सुमेरपुर में तीन में एक भी नही, सिसोलर में दो में एक, राठ में तीन में तीन, बिवांर में सात में पांच, चिकासी में दो में दो, जलालपुर में एक में एक, जरिया में एक में एक, मौदहा में पांच में शिकायत निस्तारित की गई। वहीं थाना मझगवां व मुस्करा में एक भी शिकायत नही आई। इस तरह से जिले के सभी 13 थानों में कुल 30 शिकायतें आईं। जिसमें से 19 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। शेष शिकायतों के निस्तारण के लिए राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीमों को भेजा गया है।

पहले दिन शुरू हुए यमुना पुल के मरम्मतीकरण में दुरुस्त की गई 14 नंबर कोठी
कस्बे की छात्रा ने नीट परीक्षा में मारी बाजी
आकाशीय बिजली गिरने से एक मासूम समेत महिला की हुई मौत. एक गंभीर
न्यायालय गया युवक बेहोश होकर गिरा, पुलिस कर्मियों ने अस्पताल में कराया भर्ती
मार्निंग वाक पर निकला युवक बेसुध हालत में पहुंचा घर, रात में लगाई फांसी
नमामि गंगे कर्मचारियों के साथ की गई मारपीट 