महिला महाविद्यालय किदवई नगर में पूर्व छात्रा समागम समारोह का आयोजन। कानपुर नगर उपदेश टाइम्स। महिला महाविद्यालय (परा)किदवई नगर,कानपुर के सभागार में महाविद्यालय के पूर्व छात्रा संघ( स्वर्णिम अतीत) द्वारा पूर्व छात्रा समागम समारोह का आयोजन किया गया

कानपुर नगर उपदेश टाइम्स
महिला महाविद्यालय (परा)किदवई नगर,कानपुर के सभागार में महाविद्यालय के पूर्व छात्रा संघ( स्वर्णिम अतीत) द्वारा पूर्व छात्रा समागम समारोह का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य .. पूर्व छात्रा संघ के माध्यम से संस्थान की सफलतम पूर्व छात्राओं का सम्मान करना ,ताकि वे अपनी मातृ संस्था से भावनात्मक एवं ज्ञानात्मक रूप से जुड़ सकें एवं अध्ययनरत वर्तमान छात्राओं हेतु प्रेरणात्मक धरातल तैयार कर सकें।कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि राज्य मंत्री( बाल विकास ,पुष्टाहार एवं महिला कल्याण) प्रतिभा शुक्ला ,विशिष्ट अतिथि सेवानिवृत्त प्राचार्य,महिला महाविद्यालय प्रो बी आर अग्रवाल वर्तमान प्राचार्य प्रो अंजू चौधरी कार्यक्रम संयोजिका प्रो साधना पाण्डेय, सहसंयोजिका प्रो प्रतिभा श्रीवास्तव एवं पूर्व छात्रा संघ के समस्त सदस्यों की उपस्थिति में सरस्वती पूजन एवं द्वीप प्रज्वलन के द्वारा हुआ।इस अवसर पर संगीत विभाग ने सरस्वती वंदना एवं अतिथियों के सम्मान में स्वागत गीत प्रस्तुत किया।सभी गणमान्य अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ और स्मृति चिन्ह द्वारा किया गया।सर्वप्रथम महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो अंजू चौधरी ने मंच पर आसीन अतिथियों एवं आमंत्रित पूर्व छात्राओं का स्वागताभिनंदन करते हुए कहा कि..पूर्व छात्राएं महाविद्यालय की आधार स्तंभ हैं,जिन्होंने उत्कृष्ट सफलता से महाविद्यालय को गौरवान्वित किया।सभी छात्राएं जीवनपथ पर निरंतर आगे बढ़ती रहें तथा महाविद्यालय एवं गुरुजनों से भावनात्मक जुड़ाव कायम रखते हुए वर्तमान छात्राओं का विभिन्न माध्यमों से मार्गदर्शन करती रहें।मुख्य अतिथि ने पूर्व छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि.. मै भी महाविद्यालय की पूर्व छात्रा हूं और अपने गुरुजनों द्वारा निर्दिष्ट अनुशासनात्मक वातावरण में रहकर वर्तमान स्थिति तक पहुंची हूं।आप सभी को अपनी उत्तरोत्तर प्रगति तथा मातृ संस्था के कल्याण हेतु कटिबद्ध होना चाहिए। विशिष्ट अतिथि ने भी अपने उद्बोधन में कहा.. कि आपने इस संस्थान से शिक्षित होकर समाज में प्रतिष्ठित स्थान प्राप्त किया है।आपसे आग्रह है कि वर्तमान छात्राओं को प्रेरित करने हेतु अपने कौशल,क्षमताओं, प्रवर्णताओं का भलीभांति उपयोग करें।कार्यक्रम संयोजिका प्रो साधना पाण्डेय ने सभी का हार्दिक अभिनंदन करते हुए अपने विचार व्यक्त किए.. महाविद्यालय में पूर्व छात्रा संघ का गठन 2004 में किया गया,तब से अनवरत यह छात्राओं के कल्याण एवं विकास हेतु प्रयत्नशील है। उल्लेखनीय तथ्य है कि महाविद्यालय का” पूर्व छात्रा संघ “सोसाइटी रजिस्ट्रेशन अधिनियम 1860 के अधीन सम्यक रूप से रजिस्ट्रीकृत है।अर्थात अब संघ की सभी गतिविधियां निर्धारित नियमों के अंतर्गत संचालित होंगी।आज का कार्यक्रम हमारे महाविद्यालय के विकास में पूर्व छात्राओं के योगदान एवं उपलब्धियों को सम्मानित करने का महत्वपूर्ण अवसर है,ताकि पूर्व छात्राओं का मनोबल ,इच्छाशक्ति बढ़े और वो अपने संस्थान से आत्मीयता स्थापित कर वर्तमान छात्राओं को अपने अनुभवों एवं ज्ञान से अभिसिंचित कर उनकी सहायता कर सकें ।इस प्रकार के छात्रा पुनर्मिलन कार्यक्रम एक प्रभावशाली मंच हैं जो पूर्व छात्राओं को अपनी मातृ संस्था, मित्रों,गुरुजनों,विभागों से मिलने और भावनात्मक लगाव उत्पन्न करने का कार्य करता है ।इसके पश्चात आमंत्रित पूर्व छात्राओं का अलंकरण किया गया। सम्मान प्राप्त करने के पश्चात पूर्व छात्राओं ने अपने विद्यार्थी जीवन के अनुभवों और संस्मरणों को साझा किया।सम्मानित पूर्व छात्राएं.. प्रो प्रीति बागवानी,प्रो मंजू गुप्ता,प्रो रचना त्रिवेदी,श्रीमती अनुपमा बाजपेई ,डॉ अपर्णा शुक्ला,डॉ सरिता शर्मा, एडवोकेट मोनिका शुक्ला,प्रो पूनम गुप्ता,अलका मिश्रा,शालिनी सिंह ,शालिनी द्विवेदी ,प्रतिभा शुक्ला सहित प्रतिष्ठित पदों पर आसीन अन्य उपस्थित पूर्व छात्राएं भूरि भूरि प्रशंसा की पात्र हैं।इस अवसर पर पूर्व एवं वर्तमान छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। धन्यवाद ज्ञापन संघ की सह संयोजिका प्रो प्रतिभा श्रीवास्तव ने किया। कार्यक्रम संचालन डॉ मधु गुप्ता द्वारा किया गया।पूर्व छात्रा संघ के समस्त सदस्यों..डॉ नम्रता पाण्डेय,डॉ शोभना द्विवेदी,डॉ ममता मिश्रा,डॉ रश्मि सिंह,श्री अमित भट्टाचार्य,श्री राहुल श्रीवास्तव और श्री निखिल वर्मा ने कार्यक्रम की सफल एवं कुशल व्यवस्था में सराहनीय योगदान किया।इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी सम्मानित शिक्षक सदस्यों ..प्रो ममता गंगवार ,प्रो संगीता ,प्रो नीता मिश्रा,प्रो वंदना शर्मा प्रो रश्मि ,प्रो मनीषा,प्रो दीपाली श्रीवास्तव,प्रो दीपाली निगम,डॉ सबा युनुस सहित अन्य सभी शिक्षक सदस्यों की गरिमामय उपस्थिति ने समारोह की शोभा बढ़ाई।सभी सहयोगीजनों का हृदयतल से आभार।