कानपुर नगर निगम कर्मचारी संघ के पदाधिकारी का भव्य स्वागत, होली मिलन का किया गया आयोजन

कानपुर नगर उपदेश टाइम्स
कानपुर नगर निगम कर्मचारी संघ के नव निर्वाचित अध्यक्ष/महामंत्री का भव्य स्वागत सम्मान किया गया इसके साथ ही होली मिलन का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया एक दूसरे को गुलाल और अबीर लगा कर होली की बधाई दी गई। होली मिलन समारोह में लियाकत अली पार्षद भी कार्यक्रम में शामिल हुए सभी कर्मचारियों नवनिर्वाचित पदाधिकारी को हार्दिक बधाई देते हुए उनका भव्य स्वागत किया गया कार्यक्रम में मुख्य रूप से जागे हज़ारिया, अजय कुमार, राजू पवन, विशन, कारण बाघमार भारत हज़ारिया, अमित तुर्कल, आकाश समुद्र, सोनू बाघमार, डॉ राजपूत, राहुल हजारिया, सुनील हज़ारिया, आदि मौजूद रहे।