इंटरनेशनल मीडिया प्रेस क्लब के जिलाध्यक्ष मनोनीत किये गये जितेन्द्र कमल

इंटरनेशनल मीडिया प्रेस क्लब के तत्वावधान आयोजित बैठक में कानपुर जनपद में कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए जीतेंद्र कमल को कानपुर जिला अध्यक्ष पद पर मनोनीत करते हुए जिला कार्यकारिणी गठित करने का निर्देश दिया गया।इस मनोनयन अवसर पर राष्ट्रीय कार्यकारिणी और प्रदेश कार्यकारिणी के पदाधिकारियों की मौजूदगी रही सभी सदस्यों को सम्मानित करते हुए संगठित होकर कार्य करने का संकल्प लिया गया। प्रेसीडेंट अधिवक्ता उमाशंकर त्यागी के निर्देशानुसार राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के के द्विवेदी, प्रदेश अध्यक्ष राज बहादुर धुरिया, उपाध्यक्ष अनंत त्रिवेदी ने बैठक को सम्बोधित करते हुए मनोनीत सदस्यों को ह्रदय से बधाई देते हुए सभी सदस्यों को संगठित होकर कार्य करने के लिए प्रेरित किया। नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष जीतेंद्र कमल के कार्यों का विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि निष्पक्ष निर्भीक और ईमानदार कर्मठ जिला अध्यक्ष मिला है जो संगठन के लिए समर्पित भावना से काम करने के लिए जाना जाता है।इंटरनेशनल मीडिया प्रेस क्लब की बैठक में कानपुर जनपद के जिलाध्यक्ष जितेन्द्र कमल ने कहा कि जिला कार्यकारिणी का जल्द विस्तार किया जाएगा और सभी पदाधिकारियों से सुख व दुख में साथ चलने व पत्रकार अधिवक्ता व समाजसेवियों के हितों के लिये आगे बढ़कर कार्य करने के लिए तैयार हूं एवं उनके हितों की रक्षा करने के लिये संघर्ष करने के लिये हर पल तैयार रहने के लिए कार्यकर्ताओं से आह्वान हुए कहा कि हम सभी मिलकर संगठन को मजबूत करने के साथ ऊंचाईयों पर ले जायेंगे आज़ की बैठक में कानपुर जनपद के पचासों पत्रकारों ने इंटरनेशनल मीडिया प्रेस क्लब की सदस्यता ग्रहण करते हुए साथ चलने का वचन दिया। प्रदेश अध्यक्ष राजबहादुर धूरिया ने उपस्थित सभी पत्रकारों कों एक साथ मिलकर चलने की शपथ दिलायी व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री के के द्विवेदी ने सभी पत्रकारों का आभार व्यक्त किया व सभी कों आशीर्वाद दिया। उपाध्यक्ष अनंत त्रिवेदी ने कहा कि हम सभी मिलकर संगठन को मजबूत कर पत्रकार साथियों को न्याय दिलाने में सहायक होंगे। इस अवसर पर शिवा गौड़, राहुल निषाद,सुनील कुमार, अंकित गौड़, श्रीराम निषाद, ललित कुमार, पप्पू यादव, मुकुल आनंद सहित कई पत्रकार साथियों की उपस्थिति रही।