तीन माह से वेतन के लिए परेशान कर्मियों ने कलेक्ट्रेट में किया प्रदर्शन
 
                उपदेश टाइम्स,हमीरपुर। नगर पंचायत कुरारा के नियमित, संविदा व आउट सोर्स सफाई व अन्य कर्मचारी कलेक्ट्रेट पहुंचे। इसके पश्चात उन्होंने जिलाधिकारी को संबोधित एक ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से बताया गया है कि नगर पंचायत कुरारा के नियमित संविदा आउट सोर्स सफाई अन्य कर्मचारियों का वेतन भुगतान कराए जाने का अनुरोध किया गया है।
कर्मियों ने ज्ञापन के माध्यम से बताया कि नगर पंचायत द्वारा वेतन का भुगतान बिगत तीन माह से नहीं किया गया है। अधिशासी अधिकारी द्वारा अपना डोगल न दिए जाने के कारण वेतन भुगतान नहीं हो पा रहा है। अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत कुरारा द्वारा पिछले दो महीना से वेतन भुगतान किए जाने के लिए टाला गया। पूर्व में अधिशासी अधिकारी द्वारा वेतन भुगतान शीघ्र किए जाने की बात कही गई थी। किंतु अभी तक उनको वेतन भुगतान नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि परिवार भुखमरी की कगार पर आ गया है। कोई भी दुकानदार उधार राशन सामग्री नहीं दे रहा है। जीवन यापन की समस्या से जूझ रहे हैं। कर्मचारियों ने शीघ्र वेतन दिलाए जाने की मांग की है। कर्मचारियों ने शीघ्र वेतन का भुगतान न होने पर 4 फरवरी से विवश होकर कार्य बंद कर धरना शुरू करने का ऐलान भी किया है। ज्ञापन देते समय बाबू, अमित कुमार द्विवेदी, अनिरुद्ध कुमार पांडे, शेखर, हरिओम तिवारी, देवनारायण, दुर्गेश, संदीप यादव, धर्मेंद्र कुशवाहा, संकल्प, देवेंद्र सिंह चौहान, विराट सोनकर, सुरेंद्र कुमार कर्मचारी मौजूद रहे।

 
                         पहले दिन शुरू हुए यमुना पुल के मरम्मतीकरण में दुरुस्त की गई 14 नंबर कोठी
                                    पहले दिन शुरू हुए यमुना पुल के मरम्मतीकरण में दुरुस्त की गई 14 नंबर कोठी                                 कस्बे की छात्रा ने नीट परीक्षा में मारी बाजी
                                    कस्बे की छात्रा ने नीट परीक्षा में मारी बाजी                                 आकाशीय बिजली गिरने से एक मासूम समेत महिला की हुई मौत. एक गंभीर
                                    आकाशीय बिजली गिरने से एक मासूम समेत महिला की हुई मौत. एक गंभीर                                 न्यायालय गया युवक बेहोश होकर गिरा, पुलिस कर्मियों ने अस्पताल में कराया भर्ती
                                    न्यायालय गया युवक बेहोश होकर गिरा, पुलिस कर्मियों ने अस्पताल में कराया भर्ती                                 मार्निंग वाक पर निकला युवक बेसुध हालत में पहुंचा घर, रात में लगाई फांसी
                                    मार्निंग वाक पर निकला युवक बेसुध हालत में पहुंचा घर, रात में लगाई फांसी                                 नमामि गंगे कर्मचारियों के साथ की गई मारपीट
                                    नमामि गंगे कर्मचारियों के साथ की गई मारपीट                                