नूरी शहीद बाबा के 64वें सालाना उर्स में आयोजित हुआ कव्वाली प्रोग्राम
                उपदेश टाइम्स, हमीरपुर : हजरत नूरी शहीद बाबा के 64वें सालाना उर्स का कुल शरीफ के साथ समापन हो गया। उर्स में जवाबी कव्वाली का आयोजन किया गया। कव्वाली कार्यक्रम में फैजाबाद के रिजवान चिश्ती एवं फिरोजाबाद अनवर साबरी के बीच मुकाबला हुआ। इस मौके पर भी लंगर का भी इंतजम किया। जिसमें सैकड़ों लोगों ने आकर लंगर ग्रहण किया।
बुधवार की रात कव्वाली की शुरुआत रिजवान चिश्ती ने की। कव्वाली के माध्यम से भाईचारे का पैगाम देते हुए मोहब्बत भाईचारे से रहे सब लोग, दिलों से नफरत अब तू निकाल मेरे मौला, कव्वाली प्रस्तुत कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इसके बाद अनवर साबरी ने सुनाया हम तो अली वाले अली अली करते है, मुझे अली की मुहब्बत याद करती है, हुसैन वालो को जन्नत तलाश करती है। कव्वाली कार्यक्रम देखने के लिए सैकड़ों की संख्या में लोगों की भीड़ मौजूद रही। रातभर यह कार्यक्रम चलता रहा। इस मौके पर तमाम अकीदतमंदों ने कव्वालों की शायरी और उनकी प्रस्तुति पर पुरस्कार भी दिया। सुबह भोर में कव्वाली कार्यक्रम का समापन हुआ। वहीं गुरुवार को कुल शरीफ के बाद लंगर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें सारा दिन लोग लंगर ग्रहण करते नजर आए।

                        
                                    पहले दिन शुरू हुए यमुना पुल के मरम्मतीकरण में दुरुस्त की गई 14 नंबर कोठी                                
                                    कस्बे की छात्रा ने नीट परीक्षा में मारी बाजी                                
                                    आकाशीय बिजली गिरने से एक मासूम समेत महिला की हुई मौत. एक गंभीर                                
                                    न्यायालय गया युवक बेहोश होकर गिरा, पुलिस कर्मियों ने अस्पताल में कराया भर्ती                                
                                    मार्निंग वाक पर निकला युवक बेसुध हालत में पहुंचा घर, रात में लगाई फांसी                                
                                    नमामि गंगे कर्मचारियों के साथ की गई मारपीट                                