सड़क सुरक्षा माह के तहत बनाई गई मानव श्रंखला, डीएम ने दिलाई शपथ
उपदेश टाइम्स, हमीरपुर। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के मौके पर गुरुवार को सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करने एवं सड़क दुर्घटनाओं में कमी करने के उद्देश्य से रानी लक्ष्मीबाई तिराहे से महिला थाना तक डेढ़ किलोमीटर लंबी सड़क सुरक्षा मानव श्रृंखला बनाई गई। इस मौके पर जिलाधिकारी घनश्याम मीना ने कलेक्ट्रेट के सामने मानव श्रंखला में शामिल होकर सभी को सड़क सुरक्षा शपथ दिलाई। जिले की सभी तहसील व ब्लाकों में भी यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य सड़क सुरक्षा मानव श्रृंखला में रानी लक्ष्मीबाई तिराहे से जेल तक सरदार पटेल विद्यालय के छात्र-छात्राएं शामिल हुए। वहीं जेल से हरी गेस्ट हाउस तक सरस्वती विद्या मंदिर, हरी गेस्ट हाउस से अवतार मेहेर बाबा तक लार्ड बुद्ध स्कूल, अवतार मेहेर बाबा से वी-मार्ट तक अवतार मेहेर बाबा विद्यालय, वी-मार्ट से स्टेडियम तक महर्षि विद्या मंदिर, स्टेडियम बाउंड्री से एसपी कार्यालय तक श्री विद्या मंदिर, एसपी कार्यालय तिराहा से कलेक्ट्रेट गेट तक पुलिस लाइन स्टाफ, कलेक्ट्रेट गेट पर जिलाधिकारी घनश्याम मीना, अपर जिलाधिकारी डा.नागेंद्रनाथ यादव, विजयशंकर तिवारी, सीओ सदर राजेश कमल, एआरटीओ प्रवर्तन अमिताभ राय, एआरटीओ प्रशासन आरपी सिंह, पीटीओ चंदन पांडेय, डीआईओएस महेश कुमार, बीएसए आलोक सिंह, खनन अधिकारी वशिष्ठ यादव, अधिशासी अभियंता निर्माण खंड, कोतवाल राकेश कुमार समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे। यह श्रंखला महिला थाने तक बनाई गई। जिसमें सैकड़ों बच्चे शामिल हुए। इस मौके पर सभी विद्यालयों के छात्र छात्राओं ने हेलमेट, सीटबेल्ट पहनने, तेज गति से वाहन न चलने, मोबाइल फोन का प्रयोग न करने आदि की तख्तियां एवं बैनर लेकर लोगों को जागरूक किया। कार्यक्रम का संचालन जलीस खान ने किया।

पहले दिन शुरू हुए यमुना पुल के मरम्मतीकरण में दुरुस्त की गई 14 नंबर कोठी
कस्बे की छात्रा ने नीट परीक्षा में मारी बाजी
आकाशीय बिजली गिरने से एक मासूम समेत महिला की हुई मौत. एक गंभीर
न्यायालय गया युवक बेहोश होकर गिरा, पुलिस कर्मियों ने अस्पताल में कराया भर्ती
मार्निंग वाक पर निकला युवक बेसुध हालत में पहुंचा घर, रात में लगाई फांसी
नमामि गंगे कर्मचारियों के साथ की गई मारपीट 