सिठमरा न्याय पंचायत के सभी जूनियर विद्यालयों में बनेगा मीना मंच कार्नर – नवीन दीक्षित
अपार आई, दीक्षा एप, शिक्षक संदर्शिकाओं, टी एल एम,गतिविधि शिक्षण कार्य पर हुई चर्चा
रुरा कानपुर देहात
मैं लड़की हूं मुझे पढ़ना है मुझको भी आगे बढ़ाना है के गीत के साथ मीना मंच के मास्टर ट्रेनर नवीन कुमार दीक्षित ने प्राथमिक विद्यालय अलावलपुर में संकुल शिक्षक बैठक की अध्यक्षता करते हुए सोशल मीडिया का प्रभाव, शारीरिक क्षमता, यौन वस्तुकरण चैम्पियन बनना जेंडर स्टीरियो टाइप, शारीरिक तुलना,जन संचार का प्रभाव विषयों पर कहानी के माध्यम से मीना मंच की बालिका सभा में सविस्तार चर्चा की
इस अवसर पर मुख्य अतिथि जूनियर विद्यालय गेंदामऊ के प्रभारी प्रधानाध्यापक प्रकाश मोहन मिश्रा ने बाल विवाह , दहेज प्रथा, दहेज प्रथा कानून का दुरुपयोग, भेदभाव जैसी सामाजिक कुरीतियों को दूर करने के लिए मीना मंच के बच्चों को आगे आकर जन जागरूकता अभियान चलाने के बारे में जानकारी दी। सुगम कर्ता मायादेवी ने गांव की बालिकाओं को ही अपने गांव का शत-प्रतिशत नामांकन, ठहराव के द्वारा सुशिक्षित बनाकर सामाजिक बदलाव लाना है शिक्षक गुंजन पाण्डेय ने कहा कि बालिकाओं की जिज्ञासाओं का शमन, रचनात्मक लेखन, नेतृत्व क्षमता संवर्धन, जिज्ञासाओं का निदान, शिक्षा से जोड़ना एवं सहयोग की भावना का विकास करना है इस अवसर पर अरविंद राजपूत, रिचा बाजपेई, सरला देवी, शिव प्रताप सिंह,रामजी,हर दीपक,शिखा तिवारी, रमेश चंद्र, मोहित सिंह यादव,पूजा दिवाकर, प्रदीप सिंह, योगेंद्र सिंह,सुषमा देवी,प्रियंका कुमारी, स्नेह लता पाण्डेय, रवीन्द्र सिंह, राजेन्द्र कुमार , रेशमा ,सुनीता देवी, आदि ने अपने विचार व्यक्त किए कार्यक्रम का सफल संचालन भूपेन्द्र कुमार ने किया।

बहुचर्चित बिकरू कांड की आरोपी मनु पांडे ने पुलिस को चकमा देकर किया सरेंडर
निपुण भारत मिशन के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु ‘दृष्टिकोण एवं रणनीति’ पर आधारित एक दिवसीय कार्यशाला सम्पन्न
प्राथमिक विद्यालय बिल्हापुर में सहायक अध्यापिका द्वारा बाल दिवस के अवसर पर बच्चों से कटवाया केक तथा बाटे लंच बॉक्स
वंदे मातरम गीत के 150 वर्ष पूरे होने की प्रसन्नता पर सिठमरा के बच्चों ने की तिरंगा दौड़
विष मिश्रित बीज धो कर बोएंगे,गौरैया को ना खोएंगे। – प्रधानाध्यापक शनेन्द्र सिंह तोमर —– बीआरसी प्रांगण डेरापुर में हुई गौरैया संरक्षण संगोष्ठी
जनपद स्तरीय नवाचार महोत्सव एवं नॉलेज शेयरिंग कार्यक्रम 2025 डायट में हुआ संपन्न 