अपराध के प्रति जीरो टॉलरेंस नीति अपनाए–विनोद कुमार एसपी कन्नौज

–थाना स्तर पर होगा समस्याओं का समाधान
–24 घंटे एक्टिव रहेगा सीयूजी मोबाइल
कन्नौज। कन्नौज में नए पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने शुक्रवार कार्यभार संभालते ही जिले में अपराध नियंत्रण के लिए कड़े निर्देश जारी किए। पुलिस लाइन में परेड की सलामी लेने के बाद पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि जिले में जुआ, अवैध शराब और सट्टा जैसी गतिविधियों पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।
–इनसेट–
24 घंटे चालू रहेगा सीयूजी मोबाइल
नए एसपी ने थाना स्तर पर जनता की समस्याओं के त्वरित समाधान पर विशेष जोर दिया। उन्होंने बताया कि सभी थाना प्रभारियों को सीयूजी मोबाइल दिए गए हैं, जिन पर 24 घंटे कॉल रिसीव की जाएगी। थाना प्रभारी की अनुपस्थिति में डे और नाइट अफसर कॉल्स का जवाब देंगे। फरियादियों की शिकायतों और उनके निस्तारण का विशेष रजिस्टर रखा जाएगा
–इनसेट–
भूमि विवादों के समाधान का निर्देश
महिला संबंधित मामलों को गंभीरता से लेने और भूमि विवादों के समाधान के लिए राजस्व टीम के साथ समन्वय का निर्देश दिया गया है। साथ ही, दिन-रात गश्त करने वाली पुलिस टीमों रिव्यू कर के नए सिरे से व्यवस्थित किया जाएगा। एसपी बिनोद कुमार ने मैनपुरी से स्थानांतरित होकर कन्नौज का कार्यभार संभाला है, जबकि पूर्व एसपी अमित कुमार आनंद को अमरोहा भेजा गया है।