ड्रंकन ड्राइविंग कर सड़कों पर नए साल का जश्न मनाने वालों की यातायात पुलिस द्वारा ब्रेथ एनालाइजर से की गई चेकिंग

कन्नौज। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद के निर्देशानुसार व अपर पुलिस अधीक्षक अजय कुमार के कुशल पर्यवेक्षण में यातायात प्रभारी आफ़ाक़ खां द्वारा अपनी टीम के साथ शहर के मुख्य- मुख्य होटलों के आसपास सड़कों पर ड्रंकन ड्राइविंग करने वाले वाहन चालकों की ब्रेथ एनालाइजर द्वारा चेकिंग की गई। जिसमें कई वाहन चालक नशे की हालत में पाए गए। जिनको प्रभारी यातायात द्वारा समझाया गया। वहीं कई वाहन चालक चेक करने पर ठीक हालत में पाए गए। चेकिंग के दौरान कई वाहन चालकों द्वारा यातायात पुलिस के कार्यों की सराहना की गई। कहा आप हमारी सुरक्षा के लिए अपना बहुमूल्य समय दे रहे हैं। आपके इस कार्य की वजह से आज कई सड़क दुर्घटनाएं होने से बच जाएंगी।