परिचालक ने बस में बैठी वृद्धा से की मारपीट, ड्यूटी से निकाला गया
उपदेश टाइम्स, हमीरपुर। राठ डिपो के बस परिचालक व चालक ने बुज़ुर्ग महिला और उसके पुत्र के साथ गालीगलौज कर लात घूंसों व जूतों से मारपीट कर बस से उतार दिया। वृद्धा ने कोतवाली पहुंच रो रोकर अपनी आपबीती सुनाई। पीड़ित महिला ने कोतवाली में तहरीर दी है। जिस पर दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया। वहीं परिचालक को ड्यूटी से हटा दिया गया है।
गिरवर गांव निवासी 65 वर्षीय केसररानी ने बताया कि शुक्रवार की दोपहर करीब 12 बजे वह अपने पुत्र धर्मपाल अतरौलिया गेट हनुमान मंदिर के गिरवर जाने के लिए रोडवेज बस पर बैठ गई। बताया कि बस में चढ़ ही परिचालक ने उसे धक्का मार दिया। जब उसने व उसके पुत्र ने विरोध किया तो चालक व परिचालक गालीगलौज कर लात घूसों व जूतों से मारपीट कर दी। आरोप लगाया कि बस चढ़ाने की धमकी दी। वृद्धा ने कोतवाली पुलिस को रो रोकर अपनी आपबीती सुनाई। जिसका वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रचलित हो गया। क्राइम इंस्पेक्टर दिनेश पांडेय ने बताया कि हंगामे के बाद चालक व परिचालक वहां से भाग चले गए थे। वृद्धा की तहरीर पर परिचालक धीरेंद्र शिवहरे व अज्ञात चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। वहीं सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक राठ डिपो संतोष कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में आने पर संविदा परिचालक धीरेंद्र शिवहरे को तत्काल प्रभाव से ड्यूटी से हटा दिया गया है। वहीं चालक की संलिप्तता की जांच की जा रही है।

पहले दिन शुरू हुए यमुना पुल के मरम्मतीकरण में दुरुस्त की गई 14 नंबर कोठी
कस्बे की छात्रा ने नीट परीक्षा में मारी बाजी
आकाशीय बिजली गिरने से एक मासूम समेत महिला की हुई मौत. एक गंभीर
न्यायालय गया युवक बेहोश होकर गिरा, पुलिस कर्मियों ने अस्पताल में कराया भर्ती
मार्निंग वाक पर निकला युवक बेसुध हालत में पहुंचा घर, रात में लगाई फांसी
नमामि गंगे कर्मचारियों के साथ की गई मारपीट 