टूटे शीशे की बस में सर्दी में लाए जा रहे बच्चे, वीडियो वायरल
उपदेश टाइम्स, हमीरपुर। भीषण सर्दी में स्कूली बस का फ्रंट शीशा टूटा होने के बाद भी विद्यार्थियों को स्कूल ले जा रही बस का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में असुरक्षा के बीच बैठे बच्चे सर्द हवा से कांपते दिख रहे हैं। जरिया पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए कारवाई करने की बात कही है।
सरीला तहसील क्षेत्र के चंडौत डांडा के पास झबरा मोड़ के पास स्थित महर्षि चमन विद्यालय की बस स्कुली बच्चों को लेकर गुजरने के दौरान किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया था। जनपद के कई लोंगो द्वारा एक्स एकाउंट पर भी वीडियो को शेयर किया जा रहा है । जरिया प्रभारी निरीक्षक मयंक चंदेल ने बताया कि वायरल वीडियो का संज्ञान लिया गया है। आरटीओ हमीरपुर अवगत कराया गया है आवश्यक कार्रवाई जाएगी है। एआरटीओ अमिताभ राय ने बताया कि सभी स्कूलों के प्रबंधकों को स्कुली वाहनों के फिटनेस आगे पीछे के लाइटों के निर्देशित किया गया है। चंडौत में बस के सीसा टूटने का वीडियो वायरल हुआ प्रथम दृष्टया जानकारी करने पर किसी पथ्थर से सीसा टूटने की जानकारी प्राप्त हुई है जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी ।

पहले दिन शुरू हुए यमुना पुल के मरम्मतीकरण में दुरुस्त की गई 14 नंबर कोठी
कस्बे की छात्रा ने नीट परीक्षा में मारी बाजी
आकाशीय बिजली गिरने से एक मासूम समेत महिला की हुई मौत. एक गंभीर
न्यायालय गया युवक बेहोश होकर गिरा, पुलिस कर्मियों ने अस्पताल में कराया भर्ती
मार्निंग वाक पर निकला युवक बेसुध हालत में पहुंचा घर, रात में लगाई फांसी
नमामि गंगे कर्मचारियों के साथ की गई मारपीट 