हाईटेंशन लाइन की चपेट में आए मजदूर की मौत, परिजन बेहाल
उपदेश टाइम्स, हमीरपुर। हाईटेंशन लाइन की चपेट में आए मजदूर की झांसी में इलाज के दौरान मौत हो गई है। परिजनों ने निर्माण का कार्य करा रहे मकान मालिक पर झूठ बोलने का आरोप लगाया है।
कोतवाली के कैंथी गांव निवासी भागीरथ कुशवाहा ने बताया कि उसका बड़ा भाई 35 वर्षीय कल्लू मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करता था। 27 दिसंबर को गांव में ही निर्माणाधीन मकान की छत डलवा रहा था। आरोप लगाया कि मकान का निर्माण करा रहे मकान मालिक ने ऊपर से गुजरी हाईटेंशन लाइन बंद होने की बात कहते हुए छत पर चढ़ने की बात कही। जैसे ही भाई कल्लू छत पर चढ़ा तभी वह हाईटेंशन लाइन के करंट की चपेट में आकर झुलस गया। इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। जहां चिकित्सक ने मेडिकल कालेज उरई रेफर कर दिया। उरई से झांसी रेफर किया गया। जहां पांच दिन तक इलाज के बाद शुक्रवार की सुबह उसने दम तोड़ दिया। उसकी तीन वर्षीय पुत्री खुशी, छह माह का पुत्र कार्तिक है। पति की मौत पर पत्नी कोमल व मां चंदीदेवी का रो रोकर बुरा हाल है। थाना प्रभारी रामआसरे सरोज ने बताया कि युवकी उपचार के दौरान मौत हो गई है।

पहले दिन शुरू हुए यमुना पुल के मरम्मतीकरण में दुरुस्त की गई 14 नंबर कोठी
कस्बे की छात्रा ने नीट परीक्षा में मारी बाजी
आकाशीय बिजली गिरने से एक मासूम समेत महिला की हुई मौत. एक गंभीर
न्यायालय गया युवक बेहोश होकर गिरा, पुलिस कर्मियों ने अस्पताल में कराया भर्ती
मार्निंग वाक पर निकला युवक बेसुध हालत में पहुंचा घर, रात में लगाई फांसी
नमामि गंगे कर्मचारियों के साथ की गई मारपीट 