राठ ने आगरा को 126 रनों से हराकर जीता फाइनल मुकाबला
उपदेश टाइम्स, हमीरपुर। राठ कस्बे के स्वामी ब्रह्मानंद एसीसी अंतर्राज्यीय क्रिकेट टूर्नामेंट का मंगलवार को राठ बनाम आगरा के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया। जिसमें राठ ने आगरा को 126 रन से हराकर फाइनल की ट्राफी अपने कब्जे में कर ली। टूर्नामेंट का उद्घाटन जिला पंचायत सदस्य वीरा महेंद्र राजपूत, मान बहादुर मुन्ना गोहांड ने किया।
मंगलवार को फाइनल मुकाबला राठ बनाम आगरा की टीम के बीच मैच खेला गया। राठ के कप्तान तरुण राजपूत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने निर्णय लिया। बल्लेबाजी करने उतरे राठ के बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 25 ओवरों में 212 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया। जिसमें सुशील यदुवंशी ने 50 व रमन कल्याण ने 47 रनों की पारी खेली। वहीं रविन्द्र साहू ने 38, सन्नी 31 रन बनाए। आगरा की ओर से गेंदबाज प्रीतम ने तीन और मयूर, एके पाल ने दो दो विकेट झटके। 212 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आगरा की पूरी टीम 86 रन पर ऑल आउट हो गई। राठ की ओर से सन्नी, रितेश ने तीन तीन विकेट लिए। मुख्य अतिथि ने राठ के कप्तान तरुण राजपूत ट्राफी व एक लाख रुपए की चेक दिया है। जब उपविजेता आगरा टीम के कप्तान जावेद खान को ट्राफी व 50 हजार रुपए की चेक दी है। मैन ऑफ द मैच सन्नी शाक्य, मैन ऑफ द सीरीज रितेश नानू को दिया गया। अंपायर की भूमिका इमरान, विपुल ने निभाई। कमेट्री सीतू सेंगर, देवेंद्र राजपूत और स्कोरर धनंजय रहे। टूर्नामेंट के अध्यक्ष धर्मसिंह खजांची ने सभी का आभार व्यक्त किया।

पहले दिन शुरू हुए यमुना पुल के मरम्मतीकरण में दुरुस्त की गई 14 नंबर कोठी
कस्बे की छात्रा ने नीट परीक्षा में मारी बाजी
आकाशीय बिजली गिरने से एक मासूम समेत महिला की हुई मौत. एक गंभीर
न्यायालय गया युवक बेहोश होकर गिरा, पुलिस कर्मियों ने अस्पताल में कराया भर्ती
मार्निंग वाक पर निकला युवक बेसुध हालत में पहुंचा घर, रात में लगाई फांसी
नमामि गंगे कर्मचारियों के साथ की गई मारपीट