लक्ष्य के अनुरूप शिक्षा से बालक का सर्वांगीण विकास होता है – प्रदेश निरीक्षक
उपदेश टाइम्स, हमीरपुर। विद्या भारती पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्र भारतीय शिक्षा समिति कानपुर प्रान्त द्वारा संचालित हमीरपुर संकुल के सभी सरस्वती विद्या मंदिर के प्रधानाचार्यों, आचार्यों/ आचार्या बहिनों का एक दिवसीय संकुल स्तरीय आचार्य विकास वर्ग सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज, मौदहा में सम्पन्न हुआ। वर्ग का शुभारम्भ आये हुए अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के चित्र के सामने पुष्पार्पित एवं दीप प्रज्ज्वलित कर सरस्वती वन्दना के साथ प्रारंभ हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विद्या भारती कानपुर प्रांत के संगठन मंत्री रजनीश पाठक, मुख्य वक्ता प्रदेश निरीक्षक अयोध्या प्रसाद मिश्र रहे। विद्यालय के प्रधानाचार्य भारत सिंह के द्वारा आये हुए अतिथियों का परिचय कराया गया। इस मौके पर ‘मुख्यमंत्री शिक्षक पुरस्कार’ द्वारा चयनित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज हमीरपुर के प्रधानाचार्य राम प्रकाश गुप्ता को विद्यालय की ओर से संगठन मंत्री, प्रदेश निरीक्षक, विद्यालय के प्रबन्धक ब्रजमोहन सिंह व प्रधानाचार्य भारत सिंह के द्वारा अंगवस्त्र, प्रतीक चिन्ह एवं बधाई पत्र देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय के प्रबन्धक ब्रजमोहन सिंह के द्वारा आये हुए अतिथियों एवं संकुल के प्रधानाचार्य बन्धुओं एवं प्रधानाचार्या बहिन को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। उद्घाटन के अवसर पर बोलते हुए प्रदेश निरीक्षक ने कहा कि हमारी शिक्षा विद्या भारती के लक्ष्य की संकल्पना आधारित होती है, जिसमें बालक के सर्वांगीण विकास को लेकर कमजोर से कमजोर बालक को अच्छा बनाना हमारा कर्तव्य है। इसके साथ पांच आधार भूत विषयों को लेकर योजना बनाकर जो आचार्य शिक्षण करता है उसको किसी प्रकार की कठिनाइयां नहीं होती है। उन्होंने कहा कि शिक्षा सीखने और सिखाने की प्रक्रिया है। समापन के मुख्य अतिथि थाना प्रभारी उमेश कुमार सिंह ने सभी को बधाईदी

पहले दिन शुरू हुए यमुना पुल के मरम्मतीकरण में दुरुस्त की गई 14 नंबर कोठी
कस्बे की छात्रा ने नीट परीक्षा में मारी बाजी
आकाशीय बिजली गिरने से एक मासूम समेत महिला की हुई मौत. एक गंभीर
न्यायालय गया युवक बेहोश होकर गिरा, पुलिस कर्मियों ने अस्पताल में कराया भर्ती
मार्निंग वाक पर निकला युवक बेसुध हालत में पहुंचा घर, रात में लगाई फांसी
नमामि गंगे कर्मचारियों के साथ की गई मारपीट 