नगर पालिका की टीम ने पालीथिन के खिलाफ छेड़ा अभियान, मची अफरा तफरी
उपदेश टाइम्स, हमीरपुर। सोमवार को नगर पालिका की टीम ने शहर में अभियान चलाकर पालीथिन में सामान देने वालों व पालीथिन की बिक्री करने वालों के खिलाफ शिकंजा कसा है। टीम के द्वारा चलाए गए इस अभियान में पांच किलो पालीथिन जब्त करते हुए 11 हजार रुपये जुर्माना वसूल किया गया है। इस कार्रवाई से दुकानदारों में अफरा तफरी मची रही।
सोमवार की दोपहर नगर पालिका के ईओ हेमराज सिंह के निर्देशन पर कर अधिकारी राजेंद्र यादव के साथ कर सहायक सृष्टि, सफाई निरीक्षक संतोष द्विवेदी, सुपरवाइजर प्रफुल्लराज पटेल, सफाई नायक अंकित, सुपरवाइजर शिवम निषाद समेत नगर पालिका की टीम ने शहर के रोडवेज बस स्टैंड, जिला पंचायत, अमन शहीद, कोतवाली रोड स्थित स्थानों में संचालित दुकानों में जाकर औचक छापेमारी की। कोतवाली रोड स्थित घनश्याम किराना स्टोर से टीम ने करीब पांच किलो पालीथिन बरामद करते हुए साढ़े दस हजार रुपये जुर्माना वसूल किया। इसके साथ ही बस स्टैंड के पास संचालित बिरयानी दुकान से पालीथिन बरामद करते हुए पांच सौ रूपये का जुर्माना दुकानदार पर लगाया। इस अभियान से दुकानदारों में अफरा तफरी मच गई। कुछ दुकानदार टीम के आने की खबर पाकर शटर बंदकर वहां से खिसक लिए। कर अधिकारी ने बताया कि लगातार अभियान चलाकर पालीथिन की बिक्री करने वाले दुकानदारों के खिलाफ शिकंजा कसा जाएगा।

पहले दिन शुरू हुए यमुना पुल के मरम्मतीकरण में दुरुस्त की गई 14 नंबर कोठी
कस्बे की छात्रा ने नीट परीक्षा में मारी बाजी
आकाशीय बिजली गिरने से एक मासूम समेत महिला की हुई मौत. एक गंभीर
न्यायालय गया युवक बेहोश होकर गिरा, पुलिस कर्मियों ने अस्पताल में कराया भर्ती
मार्निंग वाक पर निकला युवक बेसुध हालत में पहुंचा घर, रात में लगाई फांसी
नमामि गंगे कर्मचारियों के साथ की गई मारपीट 