जेल के 70 बंदियों को बांटे गए चश्में, मिली राहत
उपदेश टाइम्स, हमीरपुर। जिला कारागार में लगाए गए नेत्र शिविर में बंदियों व कैदियों की आंखों में कम रोशनी की शिकायत मिलने के बाद ऐसे लोगों के चश्में बनाकर सोमवार को उनका वितरण जिला कारागार में किया गया। चश्मा पाकर बंदियों के चेहरे में खुशी छा गई और उन्हें एक नई ऊर्जा मिली।
सोमवार को जिला अस्पताल में शिविर लगाकर कम रोशनी वाले बंदियों को जेल अधीक्षक मंजीव विश्वकर्मा व जेलर केपी चंदीला के द्वारा चश्मों का वितरण किया गया। जेलर केपी चंदीला ने बताया कि बीते दिन जेल में शिविर लगाकर कैदियों व बंदियों की आंखों का परीक्षण किया गया था। जिसमें 70 बंदियों की आंखों की रोशनी में कमी पाई गई थी। जिस पर उनका चश्मा बनवाकर उनका वितरण किया गया है। सोमवार को जेल अधीक्षक व जेलर ने इन सभी बंदियों को चश्मा वितरित किया।

पहले दिन शुरू हुए यमुना पुल के मरम्मतीकरण में दुरुस्त की गई 14 नंबर कोठी
कस्बे की छात्रा ने नीट परीक्षा में मारी बाजी
आकाशीय बिजली गिरने से एक मासूम समेत महिला की हुई मौत. एक गंभीर
न्यायालय गया युवक बेहोश होकर गिरा, पुलिस कर्मियों ने अस्पताल में कराया भर्ती
मार्निंग वाक पर निकला युवक बेसुध हालत में पहुंचा घर, रात में लगाई फांसी
नमामि गंगे कर्मचारियों के साथ की गई मारपीट 