कड़ाके की ठंड में अनशन पर बैठे रहे अधिवक्ता, की जमकर नारेबाजी
उपदेश टाइम्स, हमीरपुर। कड़ाके की ठंड के बीच भ्रष्टाचार के विरुद्ध अधिवक्ताओं द्वारा चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अनशन के दसवें दिन अधिवक्ता संघ अनशन स्थल पर डटा रहा लेकिन अधिकारी अपने जिम्मेदारियां से बचने के लिए अपने घरों में दुबके रहे तथा किसी भी जिम्मेदार अधिकारी की अनशन स्थल पर जाकर अनशनकारियों की समस्याओं को जानना भी जरूरी नहीं समझा जिससे अधिवक्ताओं भारी आक्रोश पनप रहा है बार एसोसिएशन के अधिवक्ता अनशन को गति देने के लिए सड़क जाम तथा अन्य कार्रवाई करने की बात कर रहे हैं अनशन के दसवे दिन अधिवक्ता मोहम्मद शाहिद, अधिवक्ता परशुराम, अधिवक्ता विवेक दीक्षित अनशन स्थल पर बैठ अनशन को गति प्रदान की तथा अधिवक्ता संयोग कुमार ,शारदा दीन प्रजापति, मूलचंद शुक्ला ,सूर्यभान सिंह, उमाशंकर त्रिपाठी, सुधाकर शर्मा, कमलेश साहू उमाशंकर रमाकांत प्रजापति इद्रपाल प्रजापति ,कृष्ण कुमार यादव, आदि अधिवक्ता अनशन स्थल पर उपस्थित रहे और तहसीलदार मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए अपना आक्रोश दर्शाया अधिवक्ताओं ने यह भी बताया कि सोमवार को बार संघ के अधिवक्ता मीटिंग कर अगली रणनीति बनाएंगे इसके बाद जिलाधिकारी से मिलते हुए अनशन का रूप बदलने की प्रयास किया जाएगा।

पहले दिन शुरू हुए यमुना पुल के मरम्मतीकरण में दुरुस्त की गई 14 नंबर कोठी
कस्बे की छात्रा ने नीट परीक्षा में मारी बाजी
आकाशीय बिजली गिरने से एक मासूम समेत महिला की हुई मौत. एक गंभीर
न्यायालय गया युवक बेहोश होकर गिरा, पुलिस कर्मियों ने अस्पताल में कराया भर्ती
मार्निंग वाक पर निकला युवक बेसुध हालत में पहुंचा घर, रात में लगाई फांसी
नमामि गंगे कर्मचारियों के साथ की गई मारपीट 