सप्ताह में दो दिन की बारिश से किसान के चेहरे चमके
उपदेश टाइम्स, हमीरपुर। तीन दिन के अंतराल में शनिवार तड़के हुई रिमझिम बरसात से फसलों को संजीवनी मिल गई है। पानी पाकर मटर, मसूर, चना, सरसों, अलसी, अरहर के साथ गेहूं की फसले लहलहा उठी है। इससे किसानों के चेहरों के चमक बढ़ गई है।
सप्ताह में तीन दिन के अंदर दो बार बारिश होने से किसानो ने राहत महसूस की है। शनिवार को सुबह दो घंटे से ज्यादा समय तक हुई रिमझिम बरसात ने फसलों को संजीवनी प्रदान कर दी है। सप्ताह में दो बार पानी पाकर रबि में बोई गई मटर, मसूर, चना, सरसों, अलसी, अरहर के साथ गेहूं की फसले लहलहा उठी हैं। प्रगतिशील कृषक रामसनेही साहू ने कहा कि यह बारिश फसलों के लिए मील का पत्थर साबित होगी। भाकियू नेता संतोष सिंह ने कहा कि पौस मास की यह बारिश फसलों का उत्पादन बढ़ाने में कारगर साबित होगी। कृषि रक्षा इकाई की तकनीकी सहायक अजित शुक्ला के अनुसार सप्ताह में दो दिन बारिश का फायदा सभी फसलों को मिलेगा। इस बारिश से फसलों की उत्पादन क्षमता बढ़ेगी।

पहले दिन शुरू हुए यमुना पुल के मरम्मतीकरण में दुरुस्त की गई 14 नंबर कोठी
कस्बे की छात्रा ने नीट परीक्षा में मारी बाजी
आकाशीय बिजली गिरने से एक मासूम समेत महिला की हुई मौत. एक गंभीर
न्यायालय गया युवक बेहोश होकर गिरा, पुलिस कर्मियों ने अस्पताल में कराया भर्ती
मार्निंग वाक पर निकला युवक बेसुध हालत में पहुंचा घर, रात में लगाई फांसी
नमामि गंगे कर्मचारियों के साथ की गई मारपीट 