डीएम के आश्वासन पर ट्रक आपरेटर संघ का धरना खत्म, डीएम ने खनिज अधिकारी के खिलाफ लिखा शासन को पत्र
उपदेश टाइम्स, हमीरपुर। खान अधिकारी के द्वारा ट्रक संचालक के साथ की गई मारपीट के मामले में कलेक्ट्रेट में चल रहा धरना प्रदर्शन मंगलवार को जिलाधिकारी घनश्याम मीना के आश्वासन के बाद खत्म हो गया। डीएम ने पीड़ित परिवार से वार्ता करते हुए बताया कि उनके द्वारा खान अधिकारी वशिष्ट यादव के खिलाफ स्थानांतरण संबंधी पत्र शासन को लिख दिया गया है। इसके साथ ही अब जो भी चेकिंग अभियान चलाया जाएगा। वह संयुक्त रूप से चलेगा। जिसमें पुलिस, राजस्व व खनिज की टीमें रहेंगी। डीएम द्वारा हर संभव कार्रवाई का आश्वासन मिलने के बाद यह धरना प्रदर्शन खत्म हो गया।
बीते 16 नवंबर की रात सदर कोतवाली के कुछेछा चौकी के पास खान अधिकारी वशिष्ट यादव ने दस लाख रुपये की मांग पूरी न होने पर ट्रक संचालक महेश शर्मा के साथ मारपीट की थी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे और मौजूदा समय में उनका इलाज कानपुर में चल रहा है। इस घटना के बाद ट्रक आपरेटर संघ में आक्रोश फैल गया और सोमवार से कलेक्ट्रेट में पीड़ित परिवार के साथ सैकड़ों ट्रक संचालकों ने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। रातभर परिवार के लोग धरने पर बैठे रहे और नारेबाजी की। वहीं मंगलवार की सुबह से भी सैकड़ों ट्रक संचालकों की भीड़ लगना शुरू हो गई और दोपहर में सैकड़ों की संख्या में पहुंचे ट्रक संचालकों के द्वारा नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया गया। जिस पर जिलाधिकारी घनश्याम मीना ने पीड़ित ट्रक संचालक की पत्नी संदीपा शर्मा समेत परिवार के व ट्रक आपरेटर संघ के लोगों से वार्ता की और उन्हें कार्रवाई का आश्वासन दिया। जिसके बाद यह धरना खत्म हो गया। जिलाधिकारी घनश्याम मीना ने बताया कि जिले की कानून व्यववस्था को देखते हुए उन्होंने खान अधिकारी वशिष्ट यादव के स्थानांतरण को लेकर शासन को पत्र भेजा है। इसके साथ ही अब जो भी चेकिंग अभियान चलाया जाएगा वह संयुक्त रूप से होगा। जिसमें पुलिस, राजस्व व खनिज की टीमें मौजूद रहेंगी। साथ ही ट्रक आपरेटर्स से अपील की है कि यदि कोई भी समस्या आती है तो वह उनसे सीधे मिल सकते हैं। ताकि किसी भी तरह की कोई समस्या न हो।