उपदेश टाइम्स, हमीरपुर। कुछेछा डिग्री कालेज में सोमवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम के अंतर्गत 137 जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ। जिसमें वर वधू को अतिथियों ने आशीर्वाद देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस मौके पर 136 जोड़ों का हिंदू रीति रिवाज से विवाह हुआ और एक मुस्लिम जोड़े का निकाह पढ़ा गया।
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी घनश्याम मीना व अन्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। विवाह कार्यक्रम में आए हुए जोड़ों को प्रमाण पत्र अतिथियों द्वारा वितरित किया गया और पुष्पवर्षा कर आशीर्वाद दिया गया। नगर पालिका अध्यक्ष कुलदीप निषाद ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत गरीब एवं असहाय परिवारों की पुत्रियों का विवाह कराया जा रहा है। समाज के हर पहलू को देखते हुए शासन द्वारा विभिन्न योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। जिसके अन्तर्गत पात्र लाभार्थियों को लाभान्वित किया जा रहा है। जिलाधिकारी घनश्याम मीना ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना कार्यक्रम में उपस्थित सभी नवविवाहित वर-वधु को उनके सुखद जीवन के लिए आर्शीवाद देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की और विस्तार से योजना की जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन जीके द्विवेदी ने किया। इस मौके पर सीडीओ चंद्रशेखर शुक्ला, पीडी साधना दीक्षित, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय की प्राचार्या डा.वंदना, ब्लाक प्रमुख मौदहा लालाराम निषाद, कुरारा ब्लाक प्रमुख आशीष पालीवाल मौजूद रहे।