उपदेश टाइम्स, हमीरपुर। सुमेरपुर थानाक्षेत्र के टेढ़ा गांव के पास बांदा रोड पर अचानक वनरोझों का झुंड आ जाने से ब्रेक लगाने पर अनियंत्रित होकर बोलेरो पलट गई। जिससे इसमें सवार सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। एंबुलेंस की मदद से सभी को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां से गंभीर हालत में सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।
कानपुर जनपद के घाटमपुर निवासी अमर सिंह अपने परिवारीजनों के साथ अतर्रा निवासी मामा के यहां जा रहे थे। उन्होंने बताया कि जनपद सीमा के पास इसुली गांव के निकट अचानक तीन चार वनरोछ सड़क पर आ गए। तभी उन्होंने पूरा ब्रेक लगा दिया।जिससे बोलेरो खड्ड में जाकर पलट गई। एक पलटी खाने के बाद सीधे हो गई।इस घटना में मिथिलेश (60) पत्नी प्रमोद, मधु (30) पत्नी अमर सिंह, अमर सिंह (40) पुत्र महादेव,कोमल (7) पुत्री अमर सिंह, रौनक (11) पुत्री कोमल सिंह, प्रमोद (45) पुत्र रघुवीर, राजू (50) पुत्र जसवंत गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची एंबुलेंस के ईएमटी अभिषेक कुमार व पायलट विपिन सिंह इन्हें इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाएं। जहां से हालत गंभीर होने पर इन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।