उपदेश टाइम्स, हमीरपुर । उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन अतिरिक्त एसडीएम खालिद अंजुम को सौंपते हुए दो दिनों में चार शिफ्टों में होने वाली परीक्षा को एक दिन एक शिफ्ट में कराए जाने की मांग की है।
अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री को भेजे गए ज्ञापन में लिखा है कि उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की विज्ञाप्ति के द्वारा समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी की परीक्षा एक निर्धारित दिवस के आयोजित कराने का उल्लेख किया गया है। परंतु लोक सेवा आयोग द्वारा 05 नवंबर को जारी किए गए पत्र में इन परीक्षाओं का दो दिवस में चार शिफ्टों में आयोजित कराने के लिए निर्देशित किया गया है। जिसमें नार्मलाइजेशन की नई प्रक्रिया का उल्लेख किया गया है। नार्मलाइजेशन की प्रक्रिया न्याय संगत नही है। जिस पर हाल ही में सुप्रीम कोर्ट द्वारा भी निर्णय लिया गया है कि किसी भी परीक्षा में विज्ञाप्ति निर्गत होने के बाद परीक्षा प्रक्रिया में परिवर्तन नहीं किया जा सकता है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के बीच में लिए गए नार्मलाइजेशन प्रक्रिया के निर्णय से हम सभी अभ्यर्थी आहत है। जिस पर अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री से मांग करते हुए कहा है कि सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के अनुपालन एवं अभ्यर्थियों के हितों को ध्यान में रखते हुए दोनों यूपीपीसीएस प्रारंभिक परीक्षा-2024 एवं समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा-2024 का आयोजन एक दिन-एक शिफ्ट में कराई जाए। इस मौके पर रामजीवन कर्णधार, आशीष कुमार, गौरव तिवारी, राहुल राय, प्रजीत सचान, संदीप कुमार वर्मा, स्वपनिल, मो.दानिश, कुलदीप अहिरवार व साकेत धुरिया मौजूद रहे।