उपदेश टाइम्स, हमीरपुर। शनिवार को राजकीय स्पोर्ट्स स्टेडियम में पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर जिला स्तरीय जूनियर (अंडर-19) वर्ग की क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।
इस प्रतियोगिता में कुल आठ टीमों ने प्रतिभाग किया। जिसमें इंडस वैली पब्लिक स्कूल राठ, निजामिया एकेडमी मौदहा, गांधी क्रिकेट एकेडमी, स्टेडियम बी टीम, महार्षि विद्या मंदिर इंटर कालेज हमीरपुर, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज हमीरपु, दिग्विजय पब्लिक स्कूल सुमेरपुर, स्टेडियम ए टीम द्वारा प्रतिभाग किया गया। प्रतियोगिता का पहला मैच महर्षि विद्या मंदिर एवं सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज हमीरपुर के मध्य खेला गया। जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि द्वारा किया गया। जिसमें महर्षि विद्या मंदिर इंटर कालेज हमीरपुर ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए सरस्वती विद्या मंदिर हमीरपुर की टीम ने 15 ओवरों में पांच विकेट खोकर 110 रन बनाए। वहीं 111 रनों का पीछा करते हुए महार्षि विद्या मंदिर हमीरपुर की टीम 40 रनों पर आलआउट हो गई। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज हमीरपुर ने यह मैच 71 रनों से जीतकर विजेता रही एवं सेमीफाइनल में प्रवेश किया। इस मैच के मैन आफ द मैच रवि ने अपनी टीम से सबसे अधिक 50 रन बनाएं।