ब्राह्मण महासभा ने की रामगोपाल के हत्यारों को शीघ्र सजा दिलाने की मांग

उपदेश टाइम्स, हमीरपुर । रविवार को अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा (रा) पदाधिकारी एवं सदस्यों ने संगठन के डा.अवधेश मिश्रा की अध्यक्षता में बहराइच दंगे में अपने जान गंवाने वाले स्व.रामगोपाल मिश्रा की श्रद्धांजलि सभा आयोजित की। जिसमें सभी ब्राह्मणों ने स्व.रामगोपाल मिश्रा के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और शांति पाठ किया।
रविवार को अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा की ओर से आयोजित श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने बहराइच में हुई घटना की निंदा की। कहा कि इस घटना में एक ब्राह्मण बेटे ने अपनी जान गवां दी। समाज के लोगों ने पीड़ित परिवार को हर संभव मदद के साथ साथ परिवार के सदस्य को नौकरी दिलाने व हत्यारों को शीघ्र सजा दिलाने की मांग की है। इसके साथ ही इंटर कालेज के सेवानिवृत्त लिपिक सतीश मिश्रा के निधन पर भी दो मिनट का मौन धारण कर मृतात्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई। इस मौके पर ब्राह्मण महासभा के जिलाध्यक्ष दीपक मिश्रा, परशुराम सेना के जिलाध्यक्ष गगन मिश्रा, नीरज मिश्रा, वीरेंद्र द्विवेदी, अशांक द्विवेदी, संजय मिश्रा, नरेंद्र बाजपेई, अशोक द्विवेदी, शिवाकांत पांडेय, शीतल दीक्षित, आशुतोष शुक्ला, संतू द्विवेदी, विकास दुबे, आशीष दीक्षित, संजू द्विवेदी, गिरीश तिवारी, सत्यम शुक्ला, अतुल तिवारी, मोहित द्विवेदी, रजोल मिश्रा, अभिषेक मिश्रा, ब्रजेश शुक्ला के अलावा अन्य सदस्य मौजूद रहे।