महर्षि वाल्मीकि जयंती पर शहर कांग्रेस कमेटी के सदस्यों ने किया नमन
कानपुर नगर उपदेश टाइम्स
शहर कांग्रेस कमेटी कानपुर नगर द्वारा आदि महापुरुष महर्षि वाल्मीकि जयंती के अवसर पर कांग्रेस मुख्यालय, तिलक हाल में उनके तैलीय चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित करने के पश्चात पुष्पांजलि संगोष्ठी में वक्ताओं ने महर्षि वाल्मीकि को एक आध्यात्मिक महामानव, युग दृष्टा बताते हुए कहा बाल्यकाल से रत्नाकर नाम से लेकर महर्षि की सिद्धि पाने तक के काल में कठोर तपस्वी ही नहीं बने बल्कि बाल्मीकि रामायण की रचना कर विश्व पटल के महापुरुष विख्यात हुए उनकी बाल्मीकि रामायण आज विश्व एवं समाज के लिए अनुकरणीय एवं पथ प्रदर्शक ग्रंथ के रूप में पूजनीय है संगोष्ठी का संचालन शहर कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष दादा शंकर दत्त मिश्र ने व संयोजन दिलीप शुक्ला ने किया, पुष्पांजलि संगोष्ठी में प्रमुख रूप से मदन मोहन शुक्ला, आलोक मिश्रा, पवन गुप्ता, दिलीप शुक्ला, लल्लन अवस्थी, डॉक्टर आरके जगत, रामगोपाल उत्तम, रवि तिवारी, पदम मोहन मिश्रा, महेंद्र भदोरिया, राजू कश्यप, शांतनु दीक्षित, चंद्रमणि मिश्रा, मदीना बेगम, जितेंद्र सुरेश बक्शी, मोहम्मद लईक, राजेंद्र वाल्मीकि, गुफरान अहमद राकेश द्विवेदी, संतोष मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे।